दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में पुलिसकर्मियों से मारपीट के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार - Three people arrested

जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन पर पुलिस के साथ मारपीट करने का आरोप है. जांच में पता चला कि सभी आरोपी शराब के नशे में थे. वहीं दूसरी ओर सांबा जिले में एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसने खुद को सेना का अधिकारी बताकर एक नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास किया. Three people arrested, assault on policemen.

Three arrested for assault
मारपीट के आरोप में तीन गिरफ्तार

By PTI

Published : Nov 14, 2023, 10:53 PM IST

Updated : Nov 14, 2023, 10:59 PM IST

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक जांच चौकी पर पुलिसकर्मियों से मारपीट करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस कार्रवाई की जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी. सोमवार को नगरी इलाके की गुंड जांच चौकी पर हुई घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित हुआ है.

पुलिस ने कहा कि मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों को चौकी पर रोककर वाहन के दस्तावेज दिखाने के लिए कहा गया, उनमें से एक ने पुलिस कर्मियों से कहा कि वह घर से किसी को दस्तावेज लाने के लिये कह रहा है, लेकिन इसके बजाय उसने बामियाल क्षेत्र से लगभग 10 लोगों को बुला लिया.

पुलिस ने बताया कि वे नशे की हालत में थे और नाका दल व प्रभारी से उलझ गए, आरोपियों ने नाका दल के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया, जिसके बाद पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. इसके बाद पुलिस कर्मियों ने आरोपियों को काबू करके उनमें से तीन को पकड़ लिया गया.

पुलिस ने कहा कि स्वास्थ्य जांच में पता चला कि तीनों शराब के नशे में थे. पुलिस ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है और आरोपी की मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई है.

सेना का अधिकारी बन स्कूली छात्रा से दुष्कर्म की कोशिश: वहीं एक अन्य मामले में जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में कथित तौर पर खुद को सेना का अधिकारी बताने और 12वीं कक्षा की एक छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान जिले के रामगढ़ इलाके के शाम लाल के रूप में हुई है.

लड़की की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, लाल ने खुद को सेना का कर्नल बताया और लड़की तथा 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले उसके भाई को एनसीसी में दाखिला दिलाने के झूठे आश्वासन के साथ उधमपुर से विजयपुर ले गया. उन्होंने बताया कि आरोपी ने विजयपुर-रामगढ़ रोड पर उनकी दौड़ने की क्षमता का भी परीक्षण किया.

अधिकारी ने आगे बताया कि आरोपी ने आधी रात को लड़की के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया, लेकिन छात्रा ने मदद के लिए पुलिस से संपर्क किया. अधिकारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की गई और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मामले में आगे की जांच की जा रही है.

Last Updated : Nov 14, 2023, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details