कुपवाड़ा : कुपवाड़ा पुलिस ने आतंकियों के मददगार तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनपर जिले में नियंत्रण रेखा के पार तस्करी और हथियारों और गोला-बारूद के परिवहन में शामिल होने का आरोप है. विशेष जानकारी के आधार पर, कि एक मददगार मॉड्यूल घाटी में सक्रिय आतंकवादी संगठनों के लिए काम कर रहा है. यह मॉड्यूल घाटी में आतंकी गतिविधियों को फैलाने में शामिल आतंकवादियों को नियंत्रण रेखा के पार से हथियारों की तस्करी में मदद करता है. एक पुलिस करनाह पुलिस स्टेशन की टीम ने अपने एसएचओ मुदासिर अहमद के नेतृत्व में डीएसपी सैयद मजीद की देखरेख में इलाके के विभिन्न इलाकों से तीनों को गिरफ्तार किया.
Jammu Kashmir: आतंकियों के तीन मददगार गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद बरामद
कुपवाड़ा पुलिस ने आतंकियों के मददगार तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनपर जिले में नियंत्रण रेखा के पार तस्करी और हथियारों और गोला-बारूद के परिवहन में शामिल होने का आरोप है.
आतंकियों के तीन मददगार गिरफ्तार
पढ़ें: Jammu Kashmir: पुलवामा एनकाउंटर में 2 आतंकी ढेर, हथियार बरामद
तीनों की पहचान हजित्रा करनाह निवासी मोहम्मद आमिर, निसार अहमद और सुधपोरा करनाह निवासी कफील अहमद के रूप में हुई है. इनपर सक्रिय आतंकवादियों को एलओसी के पार से घाटी में गोलाबारूद में उपलब्ध कराने का आरोप है. इनकी निशानदेही पर अब तक एक चीनी पिस्तौल, एक मैगजीन और 14 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.