नई दिल्ली :राफेल युद्धक विमानों (Rafale war planes) की सातवीं खेप में तीन और विमान फ्रांस से उड़कर बिना रुके लगभग आठ हजार किलोमीटर की दूरी तय कर भारत पहुंचे. इन विमानों को भारतीय वायु सेना की राफेल विमानों की दूसरी स्क्वाड्रन में शामिल किया जाएगा.
फ्रांस से आए इन विमानों को हवाई मार्ग के बीच में संयुक्त अरब अमीरात की वायुसेना ने ईंधन उपलब्ध कराया. भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ने ट्वीट किया कि फ्रांस के इस्त्रेस एयर बेस (Isres Air Base) से उड़कर बिना रुके तीन राफेल विमान कुछ देर पहले भारत पहुंचे. हवाई मार्ग के बीच में सहायता देने के लिए यूएई वायु सेना (UAE Air Force) को भारतीय वायु सेना धन्यवाद देती है.