दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

फ्रांस से उड़कर तीन और राफेल विमान भारत पहुंचे - UAE Air Force

भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ने ट्वीट किया कि फ्रांस के इस्त्रेस एयर बेस से उड़कर बिना रुके तीन राफेल विमान कुछ देर पहले भारत पहुंचे. हवाई मार्ग के बीच में सहायता देने के लिए यूएई वायु सेना को भारतीय वायु सेना धन्यवाद देती है.

राफेल विमान भारत पहुंचे
राफेल विमान भारत पहुंचे

By

Published : Jul 21, 2021, 9:11 PM IST

नई दिल्ली :राफेल युद्धक विमानों (Rafale war planes) की सातवीं खेप में तीन और विमान फ्रांस से उड़कर बिना रुके लगभग आठ हजार किलोमीटर की दूरी तय कर भारत पहुंचे. इन विमानों को भारतीय वायु सेना की राफेल विमानों की दूसरी स्क्वाड्रन में शामिल किया जाएगा.

फ्रांस से आए इन विमानों को हवाई मार्ग के बीच में संयुक्त अरब अमीरात की वायुसेना ने ईंधन उपलब्ध कराया. भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ने ट्वीट किया कि फ्रांस के इस्त्रेस एयर बेस (Isres Air Base) से उड़कर बिना रुके तीन राफेल विमान कुछ देर पहले भारत पहुंचे. हवाई मार्ग के बीच में सहायता देने के लिए यूएई वायु सेना (UAE Air Force) को भारतीय वायु सेना धन्यवाद देती है.

पढ़ें :भारत-चीन सीमा विवाद : वायुसेना की इस सप्ताह बैठक, राफेल की तैनाती पर चर्चा

इस खेप के आने के बाद अब भारत में पास 24 राफेल विमान हो गए हैं. राफेल जेट की नई स्क्वाड्रन पश्चिम बंगाल के हासीमारा एयर बेस पर स्थित होगी. पहली राफेल स्क्वाड्रन अंबाला वायु सेना स्टेशन पर स्थित है. एक स्क्वाड्रन में 18 विमान होते हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details