दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा की रैली के दौरान एसीपी पर हमले के आरोप में 3 और गिरफ्तार, भाजपा पार्षद के बेटे की तलाश जारी

पुलिस ने गिरफ्तार लोगों की पहचान गणेश बावली, आशिम देब और शशांक सरकार के रूप में की है. इन्हें 24 परगना के दत्तपुकुर से गिरफ्तार किया गया है. शनिवार को तीन गिरफ्तारियों के बाद इस मामले में गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है. शनिवार को ही पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश किया. जहां से उन्हें रिमांड पर भेज दिया गया.

Nabanna Abhiyan
Nabanna Abhiyan

By

Published : Sep 18, 2022, 9:47 AM IST

कोलकाता:पश्चिम बंगाल के कोलकाता में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की रैली 'नबन्ना मार्च' के दौरान पुलिस के एक अधिकारी पर हमला करने और एक पुलिस वाहन को आग लगाने के आरोप में तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है. इनपर आरोप है कि 13 सितंबर को भाजपा के नबन्ना मार्च के दौरान इन लोगों ने उत्पात मचाया और पुलिस के सहायक आयुक्त आयुक्त देबजीत चटर्जी पर हमला किया. जिसमें उनकी एक हाथ की हड्डी टूट गई. पुलिस ने गिरफ्तार लोगों की पहचान गणेश बावली, आशिम देब और शशांक सरकार के रूप में की है. इन्हें 24-परगना के दत्तपुकुर से गिरफ्तार किया गया है. शनिवार को तीन गिरफ्तारियों के बाद इस मामले में गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है. शनिवार को ही पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश किया. जहां से उन्हें रिमांड पर भेज दिया गया.

पढ़ें: भाजपा युवा मोर्चा ने बंगाल पुलिस के खिलाफ कोलकाता में किया प्रदर्शन

पुलिस ने कहा कि कलकत्ता पुलिस अधिकारियों की एक टीम 26 वर्षीय सुभोजीत घोष नाम के एक व्यक्ति की तलाश में मुर्शिदाबाद के बेलडांगा गई थी. घोष की मां शांता बेलडांगा नगर पालिका के वार्ड नंबर 13 से भाजपा पार्षद हैं. बेलडांगा थाने के दो अधिकारियों के साथ शहर पुलिस की पांच सदस्यीय टीम घोष के घर गई, लेकिन वह नहीं मिला. पुलिस ने कहा कि उसकी मां से उसके ठिकाने के बारे में पूछताछ की गई. लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली.

एक अधिकारी ने कहा कि भाजपा पार्षद को वीडियो फुटेज से एक तस्वीर दिखाई गई जिसमें उसके बेटे जैसा दिखने वाला एक व्यक्ति उस भीड़ का हिस्सा था जो कार को आग लगा रही थी. पुलिस ने कहा कि पार्षद ने तस्वीर को पहचानने के इंकार करते हुए कहा कि यह उसके बेटे की तस्वीर नहीं है. पुलिस के मुताबिक पार्षद ने कहा कि मेरे बेटे का इस सब से कोई लेना-देना नहीं है. उन्हें सिर्फ इसलिए फंसाया जा रहा है क्योंकि हम भाजपा के सदस्य हैं. पार्षद ने कहा कि उनका बेटा 15 दिनों से घर नहीं लौटा है. वह कहां है हमें इसकी जानकारी नहीं है.

पढ़ें: प. बंगाल : ममता सरकार के खिलाफ भाजपा का उग्र प्रदर्शन, कई जगहों पर हुईं झड़पें

इससे पहले पश्चिम बंगाल पुलिस ने बुधवार रात बेलियाघाट, तोपसिया और बाओबाजार क्षेत्र में चार लोगों को गिरफ्तार किया था. मंगलवार को हुए भाजपा के 'नबन्ना मार्च' के दौरान बाओबाजार में सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) देबजीत चटर्जी को कुछ लोगों ने खदेड़ दिया और उनपर डंडों से हमला किया था. लालबाजार में कोलकाता पुलिस मुख्यालय के पास पुलिस की एक गाड़ी को भी आग लगा दी गई थी. दो घटनाओं के वीडियो क्लिप के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है. अधिकारी के मुताबिक, आरोपियों के खिलाफ हत्या की कोशिश, सरकारी संपत्ति को नष्ट करने और सरकारी सेवक को ड्यूटी करने से रोकने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details