कोलकाता:पश्चिम बंगाल के कोलकाता में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की रैली 'नबन्ना मार्च' के दौरान पुलिस के एक अधिकारी पर हमला करने और एक पुलिस वाहन को आग लगाने के आरोप में तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है. इनपर आरोप है कि 13 सितंबर को भाजपा के नबन्ना मार्च के दौरान इन लोगों ने उत्पात मचाया और पुलिस के सहायक आयुक्त आयुक्त देबजीत चटर्जी पर हमला किया. जिसमें उनकी एक हाथ की हड्डी टूट गई. पुलिस ने गिरफ्तार लोगों की पहचान गणेश बावली, आशिम देब और शशांक सरकार के रूप में की है. इन्हें 24-परगना के दत्तपुकुर से गिरफ्तार किया गया है. शनिवार को तीन गिरफ्तारियों के बाद इस मामले में गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है. शनिवार को ही पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश किया. जहां से उन्हें रिमांड पर भेज दिया गया.
पढ़ें: भाजपा युवा मोर्चा ने बंगाल पुलिस के खिलाफ कोलकाता में किया प्रदर्शन
पुलिस ने कहा कि कलकत्ता पुलिस अधिकारियों की एक टीम 26 वर्षीय सुभोजीत घोष नाम के एक व्यक्ति की तलाश में मुर्शिदाबाद के बेलडांगा गई थी. घोष की मां शांता बेलडांगा नगर पालिका के वार्ड नंबर 13 से भाजपा पार्षद हैं. बेलडांगा थाने के दो अधिकारियों के साथ शहर पुलिस की पांच सदस्यीय टीम घोष के घर गई, लेकिन वह नहीं मिला. पुलिस ने कहा कि उसकी मां से उसके ठिकाने के बारे में पूछताछ की गई. लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली.