रांची:पश्चिम बंगाल में पकड़े गए झारखंड के तीन विधायकों को रिहा करने की खबर अफवाह साबित हुई. बताया जा रहा था कि सभी विधायकों के द्वारा पैसे का पूरा विवरण देने के बाद रिहा कर दिया गया है. लेकिन अब ये खबर मिल रही है कि तीनों अभी भी पुलिस की गिरफ्त में ही हैं इनके पास से लगभग 70 लाख रुपये मिले हैं. खबर के अनुसार तीनों विधायकों को उनके होटल जाने की अनुमति दी गई थी जिसके बाद ये अफवाह सामने आयी. ताजा अपडेट के अनुसार अब भी वे पुलिस की गिरफ्त में ही हैं.
पश्चिम बंगाल में पकड़े गए झारखंड के तीनों विधायक अब भी पुलिस के गिरफ्त में, अफवाह निकली रिहा होने की खबर
पश्चिम बंगाल में पकड़े गए झारखंड के तीनों विधायक अब भी पुलिस गिरफ्त में हैं. उनको छोड़ने की खबर की खबर अफवाह साबित हुई.
ये भी पढे़ं:- पश्चिम बंगाल में झारखंड के कांग्रेस MLA की गाड़ी से भारी मात्रा में कैश बरामद, तीन विधायक गिरफ्तार
गाड़ी से मिला था 48 लाख रुपये कैश: बता दें कि शनिवार ( 30 जुलाई) को पश्चिम बंगाल के हुगली में झारखंड के तीन विधायकों जामताड़ा के इरफान अंसारी, खिजरी के राजेश कच्छप और कोलेबिरा के विक्सल कौंगाड़ी को गाड़ी में भारी मात्रा में कैश के साथ हिरासत में लिए गए थे. पश्चिम बंगाल की जिस एसपी के नेतृत्व इस मामले की जांच चल रही थी उन्होंने अपने बयान में भी कहा था कि कैश की मात्रा बहुत ज्यादा है इसलिए मशीन मंगाई जा रही है.