दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अंबाला-चंडीगढ़ हाईवे के पास मिले 3 जिंदा हैंड ग्रेनेड और एक IED - private university in Ambala

अंबाला-चंडीगढ़ हाईवे पर निजी यूनिवर्सिटी के सामने खाली पड़े मैदान में 3 जिंदा हैंड ग्रेनेड और एक IED मिलने (hand grenades found in Ambala) से इलाके में सनसनी फैल गई.

3 live hand grenades and one IED found near Ambala-Chandigarh highway
अंबाला-चंडीगढ़ हाईवे के पास मिले 3 जिंदा हैंड ग्रेनेड और एक IED

By

Published : Mar 20, 2022, 7:10 PM IST

अंबाला: चंडीगढ़ हाईवे पर निजी यूनिवर्सिटी के सामने खाली पड़े मैदान में 3 जिंदा हैंड ग्रेनेड और एक IED मिलने (Bombs found on Chandigarh Highway) से इलाके में सनसनी फैल गई. प्रवासी श्रमिकों ने खाली मैदान में हैंड ग्रेनेड (hand grenades found in Ambala) को देखा और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस की टीम और बम निरोधी दस्ता मौके पर पुहंचा.

अंबाला-चंडीगढ़ हाईवे के पास मिले 3 जिंदा हैंड ग्रेनेड और एक IED

इसके बाद तीनों जिंदा हैंड ग्रेनेड को सावधानीपूर्वक डिफ्यूज कर दिया गया. पुलिस इस जांच में जुटी है कि ये 3 जिंदा हैंड ग्रेनेड यहां पर कैसे पहुंचे. अंबाला के एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने बताया कि हरियाणा पंजाब बॉर्डर के चंडीगढ़ हाईवे से 3 ग्रेनेड और IED मिले हैं. अंबाला एसपी ने बताया कि इस मामले की जांच हर एंगल से की जाएगी. NIA , सेंट्रल एजेंसियों को इस मामले की सूचना दे दी गई है.

अंबाला के एसपी जश्नदीप सिंह ने बताया कि पूरी गहनता से ये पता लगाने का प्रयास किया जाएगा कि ये बम यहां पर कहां से आए. एसपी ने बताया कि इन बम के साथ उन्हें कुछ दस्तावेज भी मिले हैं. फिलहाल मामले में जांच जारी है.

ये भी पढ़ें - गुरुग्राम में हैंड ग्रेनेड मिलने से अफरा-तफरी, पुलिस, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वाड मौके पर मौजूद

ABOUT THE AUTHOR

...view details