दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गोरखपुर में तीन बच्चे नदी में डूबे, एक बच्चे का शव बरामद

गोरखपुर में तीन बच्चे नदी में डूब गए. एक बच्चे का शव बरामद हो गया है. गोताखोर अन्य बच्चों की तलाश में जुटे हुए हैं.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Jun 11, 2023, 8:41 PM IST

गोरखपुर: जिले के राजघाट थाना क्षेत्र में रविवार की शाम राप्ती नदी में डूब रहे एक बच्चे को बचाने के प्रयास में दो अन्य बच्चे भी डूब गए. अचानक तीन बच्चों के डूबने से हड़कंप मच गया. गोताखोरों ने एक बच्चे का शव बरामद कर लिया है. शेष दो बच्चों की तलाश जारी है.

जिला प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर बच्चों की तलाश में जुटी है. वहीं, जिन परिवारों के बच्चे नदी में डूबे है, वहां कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. राजघाट थाना क्षेत्र के तकिया घाट पर यह घटना घटी है. कुछ बच्चे एक साथ खेल रहे थे, जिसमें एक बच्चा तकिया घाट नदी में नहाने चला गया. नहाने के दौरान वह डूबने लगा. मौके पर खेल रहे तीन बच्चे उन्हें बचाने के लिए तकिया घाट नदी में कूदे. इस दौरान एक बच्चा बाहर निकला और 3 बच्चे डूब गए.

सूचना पर पहुंची एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम ने तकिया घाट नदी में रेस्क्यू कर एक बच्चे का शव निकाला. दो अन्य बच्चों की तलाश में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीम जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि इसमें से एक बच्चा गोरखपुर कमिश्नर के ड्राइवर का है. तीनो बच्चे राजघाट थाना के घसियारी टोला के रहने वाले हैं. जिस बच्चे का शव मिला उसका नाम अमरजीत साहनी उर्फ भोलू था. उसकी उम्र 8 वर्ष थी.

वहीं, हादसे की सूचना पर बच्चों के परिवार में मातम पसर गया. मौके पर पहुंचे अपर जिलाधिकारी वित्त एवम राजस्व एवं मुख्य अधिकारी आपदा प्रबंधन राजेश कुमार सिंह ने कहा कि, जैसे ही नदी में बच्चों की डूबने की सूचना मिली टीम बचाव कार्य में जुट गई. एक बच्चे का शव बरामद किया गया है. दो अन्य बच्चों की तलाश जारी है.

ये भी पढ़ेंः सांसद बृजभूषण सिंह ने सुनाई शायरी, बोले- कभी अश्क, कभी गम और कभी जहर पिया जाता है...

ABOUT THE AUTHOR

...view details