दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

झारखंड : डैम में डूबने से तीन सगे भाइयों की मौत - झारखंड के लातेहार जिला स्थित बालूमाथ

झारखंड के लातेहार जिले में एक डैम में तीन बच्चों की डूबकर मौत हो गई. डैम में बच्चे मछली मारने के दौरान ये हादसा हुआ. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है.

3 बच्चों की डैम में डूबकर मौत
3 बच्चों की डैम में डूबकर मौत

By

Published : May 9, 2021, 1:26 PM IST

लातेहार :झारखंड के लातेहार जिले में बड़ा हादसा सामने आया है. यहांडैम में डूबकर तीन बच्चों की मौत हो गई. तीनों बच्चे सगे भाई थे. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है.

जानकारी के मुताबिक, बालूमाथ थानांतर्गत बालू गांव के पास स्थित डैम में तीनों बच्चे मछली मारने गए थे. इसी दौरान तीनों बच्चों में से एक बच्चा अचानक डूबने लगा. उसे बचाने गए अन्य दोनों बच्चे भी डूब गए. उन्हें डूबता देख वहां मौजूद अन्य बच्चों ने मदद के लिए पुकारना शुरू कर दिया.

पढ़ें- कोविड वार्ड में मेल नर्स का जबरदस्त डांस, वीडियो वायरल

बच्चों की आवाज सुनकर गांववाले भागते हुए घटनास्थल पर पहुंचे और तीनों बच्चों को बाहर निकाला. लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details