कानपुर: दिल्ली में कुछ माह पहले जिस तरह आफताब नाम के आरोपी ने श्रद्धा के कई टुकड़े कर दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया था, ठीक वैसा ही एक मामला कानपुर के साढ़ थाना क्षेत्र से बुधवार को तब सामने आया जब पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि महिला के शव को काटकर उन्होंने प्लास्टिक की बोरियों में भरकर फेंका था.
डीसीपी साउथ सलमान ताज पाटिल ने बताया कि 24 फरवरी को साढ़ थाना क्षेत्र में एक महिला का शव बरामद हुआ था. शव बेहद क्षत-विक्षत था और प्लास्टिक की बोरियों में सड़क किनारे पड़ा था. मामले की शिनाख्त कराई गई तो शव फतेहपुर के जहानाबाद स्थित द्वारिकापुर जट निवासिनी शालू का निकला. शालू घर से लापता थी, इसके बाद पड़ताल की गई तो सामने आया कि उसके पति व घटना के मुख्य अभियुक्त रामसागर ने उसकी धारदार हथियार से हत्या कर दी थी. इसके बाद अपने भाइयों- शिवसागर व विद्यासागर व परिचित ऑटो चालक मोनू और नीरज तिवारी के साथ मिलकर शव को साढ़ थाना क्षेत्र के समीप एक गांव में रोड के किनारे फेंक दिया था.