श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Lieutenant Governor Manoj Sinha) ने शनिवार को आलोचकों पर परोक्ष प्रहार करते हुए कहा कि 'जिन्हें इस मिट्टी से प्यार नहीं है उन्हें जीने का कोई अधिकार नहीं है, उनका जीवन व्यर्थ है.' श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसकेआईसीसी) में एक कार्यक्रम में सिन्हा ने कहा, 'कुछ लोगों को चश्मा पहनने के कारण पेट में दर्द हो रहा है. वह यह नहीं देख पा रहे हैं कि पिछले तीन वर्षों में जम्मू-कश्मीर में क्या बदला है. बदलाव यह है कि आज पुलवामा में 10,000 और त्राल में 8,000 झंडे स्थानीय युवाओं द्वारा लहराए जा रहे हैं. इस पर कुछ कह रहे हैं कि उन्हें जबरदस्ती ऐसा करने को कहा जा रहा है. किसको मजबूर किया गया है? कोई यह नहीं कह रहा है. हर किसी को तिरंगा लहराना चाहिए.'
उन्होंने कहा कि 'झंडा किसी व्यक्ति का नहीं भारत का गौरव है. जिन्हें इस मिट्टी से प्यार नहीं है उन्हें जीने का अधिकार नहीं है, उनका जीवन व्यर्थ है.' उन्होंने कहा, 'आज 'हर घर तिरंगा' (Har Ghar Tiranga) अभियान दुनिया का सबसे बड़ा अभियान बन गया है. मैं आप सभी से अभियान में भाग लेने का आग्रह करता हूं.' आतंकवाद के बारे में बोलते हुए सिन्हा ने कहा, 'मैं जोर देता हूं कि निर्दोषों को छुआ नहीं जाना चाहिए और दोषियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए. पिछले तीन वर्षों के दौरान सुरक्षा बलों की गोलियों से कोई निर्दोष नहीं मारा गया है. जहां बाजार और स्कूल बंद हुआ करते थे. पथराव आम बात थी लेकिन आज वे युवा स्मार्टफोन ले जा रहे हैं. फिर भी कुछ लोग इस बदलाव को नहीं देख रहे हैं.'
आतंकवाद से मुकाबले की अपील :पाकिस्तान पर एक और परोक्ष हमले में उन्होंने कहा, 'कुछ लोग हैं जो यहां विकास और पर्यटक नहीं चाहते हैं. वे पड़ोसी देश के निर्देश पर काम कर रहे हैं. यह सब रुकना चाहिए और मैं आपको बताना चाहता हूं कि सुरक्षा बल एक साल में आतंकवाद के ताबूत में आखिरी कील ठोकने के लिए तैयार हैं. सुरक्षा बल अपना काम कर रहे हैं और मैं स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील करता हूं.' सिन्हा ने दावा किया कि आने वाले समय में जम्मू-कश्मीर सबसे आगे होगा.