प्रकृति के प्रति रुचि रखने वाला भारतीय मूल का अनीश्वर हैदराबाद: अपने बचपन में ज्यादातर बच्चे शरारतें और खेलकूद में अपना समय बिताते हैं. लेकिन कुछ बच्चे ऐसे भी होते हैं, जिनका हुनर बचपन से ही दिखने लगता है. वे अपने हुनर से दुनिया को चकाचौंध कर देते हैं. एक ऐसा ही बच्चा है, जिसकी उम्र केवल 7 साल है और वाइल्ड लाइफ को लेकर उसकी रुचि ने सभी को चौंका दिया है. इस रुचि की वजह से ही उसने एक नई पहचान बनाई है और इसी के चलते उसे हाल ही में ब्रिटिश राजा के राज्याभिषेक में बुलाया गया था.
यहां उसने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से भी मुलाकात की. आंध्र प्रदेश के चित्तूर के कुंचला अनिल-स्नेहा ब्रिटेन में रहते हैं. उनके सात साल के बेटे का नाम अनीश्वर है. उसने 4 साल की उम्र से ही वन्यजीव संरक्षण में रुचि दिखानी शुरू कर दी थी. प्रकृति के प्रति उसका जुनून तब नजर आया जब उसने घर पर अपने परिजनों और स्कूल में दोस्तों से बात की. अनीश्वर ने टीवी पर देखा कि एक सौ वर्षीय व्यक्ति ब्रिटेन में कोरोना संकट के दौरान चिकित्सा सेवाओं के लिए चंदा इकट्ठा कर रहा था.
यह देखकर उसने अपने माता-पिता को अपनी रुचि के बारे में बताया. इसलिए उसने भी चंदा इकट्ठा करने के लिए कदम उठाए. उसने भारत देश की मदद के लिए 3 हजार पाउंड और पीपी किट दिए. इसी क्रम में इस नन्हें बच्चे ने 'लिटिल पेडलर्स चैलेंज' साइकिल चलाकर लोगों को कोविड के प्रति जागरूक कर फंड इकट्ठा करने का प्रयास किया. उसने अपने दोस्तों को इस चैलेंज में शामिल किया और इसे 'लिटिल पेडलर्स, अनीश एंड फ्रेंड्स' में बदल दिया.
पढ़ें:आंध्र के विशाखापत्तनम में नशीली दवाओं के सात हजार इंजेक्शन जब्त, छह गिरफ्तार
अनीश ने 57 बच्चों के साथ इस चुनौती को पूरा किया और कई लोगों के लिए रोल मॉडल बन गए. कम उम्र में अनीश्वर के जागरूकता कार्यक्रमों और पर्यावरण संरक्षण में शामिल होने को देखकर परिवार के सदस्य और रिश्तेदार गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. इनके अलावा, वह अमेरिका और ब्रिटेन में लोकप्रिय टीवी रियलिटी शो में भाग भी ले चुका है. अनीश एक प्रवासी भारतीय के रूप में प्रसिद्ध टीवी शो 'ब्रिटेन्स गॉट टैलेंट' के अंतिम-5 में गए थे. वे उनकी अद्भुत काव्य-शक्ति से बहुत प्रभावित हुए.