दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका, टीकाकरण एकमात्र हथियार : वैज्ञानिक - Vaccination Not Ramped Up

आईआईटी हैदराबाद के प्रोफेसर एम विद्यासागर ने कोरोना महामारी की तीसरी लहर से बचने के लिए टीकाकरण अभियान में तेजी लाने पर जोर दिया है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो भारत को अगले 6-8 महीनों में तीसरी लहर की मार झलने पड़ सकती है.

कोरोना की तीसरी लहर
कोरोना की तीसरी लहर

By

Published : May 20, 2021, 4:01 AM IST

नई दिल्ली :कोविड-19 संक्रमण संबंधी अनुमान जताने के लिए गणित का इस्तेमाल करने वाले सूत्र मॉडल से जुड़े वैज्ञानिक एम विद्यासागर ने कहा कि यदि देश में टीकाकरण अभियान तेज नहीं किया गया और कोविड-19 से निपटने के लिए आवश्यक नियमों का पालन नहीं किया गया, तो आगामी छह से आठ महीने में कोविड की तीसरी लहर आने की आशंका है.

विद्यासागर ने इसके साथ ही कहा कि सूत्र मॉडल में किसी तीसरी लहर की संभावना नहीं जताई गई है और इस पर काम किया जा रहा है.

आईआईटी हैदराबाद के प्रोफेसर विद्यासागर ने कहा, 'यदि एंटीबॉडी समाप्त हो जाती है, तो प्रतिरोधी क्षमता कम होने की आशंका है. ऐसे में टीकाकरण बढ़ाया जाना चाहिए और कोविड-19 को फैलने से रोकने में मददगार नियमों का पालन किया जाना चाहिए. यदि ऐसा नहीं होता है, तो छह से आठ महीने में तीसरी लहर आने की आशंका है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details