जगदलपुर:बस्तर में नक्सलियों से लोहा लेने के लिए स्थानीय युवक-युवतियों की फोर्स में नियुक्ति की गई है. जिसे बस्तर फाइटर्स का नाम दिया गया है. इस बस्तर फाइटर्स के जवानों में पुरुष व महिलाओं के साथ ही थर्ड जेंडर भी शामिल है. जिन्होंने मेहनत करके इस मुकाम को पाया है. पुरुष और महिला जवानों के साथ थर्ड जेंडर भी कंधे से कंधा मिलाकर नक्सली मोर्चे पर तैनात हैं. सीएम भूपेश बघेल के बस्तर दौरे से पहले बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने इसकी जानकारी मीडिया के जरिए दी थी. आईजी ने बताया था "2023 के परेड में खास बात यह है कि पहली बार मार्च पास्ट में थर्ड जेंडर भी शामिल होंगे. जो बस्तर के लिए इतिहास है. छत्तीसगढ़ में इससे पहले कभी नहीं हुआ. थर्ड जेंडर के शामिल होने से समाज में समानता का संदेश जाएगा. थर्डजेंडर को समाज में समान अधिकार मिलेगा.
थर्ड जेंडर हमारे ही समाज का एक हिस्सा है. लेकिन समाज के लोग थर्ड जेंडर को हीन भावना से देखते हैं. उन पर गलत तरीके से टिप्पणी करते हैं. हमेशा से ही थर्ड जेंडर को नीचा दिखाने की कोशिश भी की जाती है. लेकिन बस्तर पुलिस के अधिकारियों के द्वारा लिया गया यह निर्णय बेहद ही सराहनीय है. हमारे ही समाज के लोग जिसे हम थर्ड जेंडर कहते हैं. वह हमसे दूर हुआ करते थे. जिन्हें करीब और समान अधिकार दिलाने का प्रयास बस्तर पुलिस ने किया है.