बेंगलुरु: कांग्रेस पार्टी की मौजूदगी में बेंगलुरु के एक निजी होटल में हो रही विपक्षी दलों के गठबंधन की दूसरी बैठक में 24 पार्टियों के 46 से ज्यादा नेता शामिल हुए हैं. लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाने के लिए मंगलवार को एक और अहम बैठक होगी. सूत्रों से पता चला है कि बैठक में छह मुख्य बिंदुओं पर चर्चा होगी.
कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी, राहुल गांधी, एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, बिहार डीप्टी सीएम तेजस्वी यादव, लालू प्रसाद यादव, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, सीताराम यचुरी, डी राजा, वाइको और महबूबा मुफ्ती समेत 46 से ज्यादा नेता शामिल हुए.
छह बिंदुओं पर चर्चा: मंगलवार की सुबह गठबंधन नेताओं की बैठक होगी. एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सुबह 11 बजे बैठक में परिचयात्मक भाषण देंगे. सूत्रों ने बताया कि सुबह 11:10 बजे से होने वाली बैठक में छह अहम मुद्दों पर चर्चा होगी. बैठक में छह बिंदुओं पर लंबी चर्चा होगी. दोपहर 1 बजे लंच ब्रेक होगा. भोजनावकाश के बाद भी बैठक जारी रहेगी. इस बैठक में उप समितियों का गठन किया जायेगा. गठबंधन का सचिव चुना जायेगा. गठबंधन की बैठक करीब 3 बजे खत्म होगी.
1. न्यूनतम साझा कार्यक्रम बनाने के लिए उप समिति के गठन पर चर्चा होगी. ये उपसमितियां अगले लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी गठबंधन का पुल हैं. उप-समिति गठबंधन के विकास के बारे में एक-दूसरे के साथ संवाद करने का काम करेगी.
गठबंधन के संयुक्त कार्यक्रमों की योजना के लिए उप समिति के गठन पर भी चर्चा होगी. यह समिति देशभर में बड़ी-बड़ी रैलियां आयोजित करना, कहां-कहां सम्मेलन करना है, केंद्र सरकार के खिलाफ कैसे जन आंदोलन खड़ा करना है, इन सभी कार्यक्रमों की जिम्मेदारी संभालेगी.