कांग्रेस महाधिवेशन में स्टीरियंग कमेटी की बैठक रायपुर:रायपुर में कांग्रेस के महाधिवेशन का शुक्रवार को आगाज हुआ. यह महाधिवेशन रविवार तक चलेगा. पहले दिन 24 फरवरी शुक्रवार सुबह दस बजे स्टीयरिंग कमेटी की बैठक हुई फिर शाम चार बजे सब्जेक्ट कमेटी की बैठक है. इस समिति में 6 प्रस्तावों पर चर्चा होनी है. तीन घंटे तक संचालन समिति की बैठक हुई. 45 से भी ज्यादा सदस्यों ने इसमें हिस्सा लिया. सब्जेक्ट समिति में जिन प्रस्ताव पर चर्चा हुई है. उस पर शनिवार को चर्चा होगी. शाम को छह प्रस्ताव पर मंजूरी दी जाएगी.
जयराम रमेश ने यह भी कहा कि '' कांग्रेस वर्किंग कमेटी के चुनाव नहीं होंगे. सर्व सम्मति से स्टीयरिंग कमेटी ने तय किया कि कांग्रेस अध्यक्ष को अधिकार दिया जाए, सीडब्ल्यूसी के सदस्यों को नॉमिनेट करने का. सर्व सम्मति से यह फैसला लिया गया.''
जयराम रमेश ने आगे कहा कि ''पार्टी के 16 प्रावधानों में संशोधन किया जा रहा है. करीब 32 नियमों में संशोधन का प्रस्ताव है. सबसे महत्वपूर्ण संशोधन कांग्रेस वर्किंग कमेटी में दलित, आदिवासी, महिला, युवाओं का प्रतिनिधित्व पार्टी में निश्चित किया जा रहा है. ये संशोधन आएंगे, हमें पूरा विश्वास है, इस संशोधन को सभी शत प्रतिशत सहमति देंगे.
Raipur congress session 2023: कांग्रेस अधिवेशन में पहुंचे कई दिग्गज नेता, सीएम ने विशेष माला पहना कर किया स्वागत
स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष ने क्या कहा: स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि '' रायपुर कांग्रेस अधिवेशन इस लिहाज से खास है कि आज से करीब 100 साल पहले 1924 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष चुने गए थे. यह अधिवेशन मेरे गृह राज्य कर्नाटक में बेलगांव में हुआ था,. हालांकि गांधीजी एक बार ही कांग्रेस के अध्यक्ष रहे. लेकिन उन्होंने छोटी सी अवधि में कांग्रेस को गरीबों, कमजोर तबकों, गांव देहात और नौजवानों से जोड़ कर एक आंदोलन बना दिया था. सौ साल बाद फिर से उसी संकल्प और भाव की जरूरत है. ये उनके प्रति हमारी सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होगी.''
मल्लिकार्जुन खड़गे ने यह भी कहा कि ''छत्तीसगढ़ के इतिहास में कांग्रेस का यह महाधिवेशन आधा दर्जन राज्यों के विधानसभा चुनावों और उसके बाद 2024 के आम चुनावों की पृष्ठभूमि में हो रहा है. हमारे सामने यह एक बड़ी चुनौती भी है और एक बड़ा अवसर भी है. यहां से हमारा सार्थक संदेश करोड़ों साथियों तक एक नई ऊर्जा के साथ पहुंचेगा तो वो कार्यकर्ता उसे गांव गांव पहुंचा कर जनता का विश्वास हासिल करने में कामयाब होंगे. हम जो फैसले लेंगे वो कन्याकुमारी से कश्मीर तक हमारी पार्टी के भविष्य का एक मजबूत आधार बनेंगे.''
Congress Plenary Session 2023 कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में बोले सचिन पायलट-"एनडीए का रिवर्स काउंटडाउन शुरू"
मल्लिकार्जुन खड़गे के मुताबिक '' हमारी कांग्रेस पार्टी के संविधान में यह प्रावधान है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के बाद पार्टी की कार्यसमिति, स्टीयरिंग कमेटी के रूप में तब्दील हो जाती है. हमारी अगली बैठक होगी तबतक नई कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) के गठन की प्रक्रिया को हम पूरा कर चुके होंगे. कई दशकों से कांग्रेस की ये परंपरा चली आ रही है, जिसका हम अच्छी तरह पालन कर रहे हैं. यही कार्यप्रणाली हमारी सबसे बड़ी शक्ति है.''
शनिवार को महाधिवेशन में क्या होगा: उसके बाद 25 फरवरी शनिवार को राजनीतिक, आर्थिक और इंटरनेशनल मुद्दों पर चर्चा होगी. 25 फरवरी को को उस प्रस्ताव पर चर्चा होगी. इसी दिन पहले सुबह 10:30 बजे कांग्रेस अध्यक्ष खरगे जी का संबोधन होगा. फिर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी सत्र को संबोधित करेंगी. इस दिन तीन प्रस्ताव लिए जायेंगे. एक से सात बजे तक प्रस्ताव पर चर्चा होगी.
अधिवेशन के अंतिम दिन क्या होगा: 26 तारीख रविवार को कृषि, किसान कल्याण, युवा ,रोजगार और शिक्षा पर प्रस्ताव पास होगा. फिर सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण के प्रस्ताव पर चर्चा होगी. इसी दिन 26 फरवरी सुबह 10:30 बजे राहुल गांधी का संबोधन होगा. फिर दोपहर 2 बजे खरगे का भाषण और 3 बजे रैली होगी.