कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस का कोई विकल्प नहीं है और राज्य में कोई दूसरी पार्टी इसका स्थान नहीं ले सकती है.
टीएमसी के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति नेताओं की यहां आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि पार्टी और बेहतरी के लिए काम करेगी.
बनर्जी ने कहा, कोई दूसरी पार्टी हमारा स्थान नहीं ले सकती है, क्योंकि टीएमसी ने दुनिया की सबसे जनहितैषी सरकार दी है.
उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने सोनार भारत को खत्म कर दिया है और अब सोनार बांग्ला की बात हो रही है. उन्होंने कहा कि भगवा दल सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर दुष्प्रचार में संलिप्त है.