हैदराबाद :तेलंगाना के महबूबनगर जिले से चोरी की एक घटना सामने आई है. यह घटना जिले के बोइनापल्ली गांव की है. 23 दिसंबर को गांव के इंद्रा रेड्डी के घर शादी है, जिसके लिए घर की आलमारी में सोने के गहने और नकदी रखी हुई थी, जिसे किसी ने चुरा लिया.
शादी वाले घर से चोर ने उड़ाया एक करोड़ से ज्यादा का सोना - सोने की चोरी की घटना
तेलंगाना के महबूबनगर जिले में एक करोड़ रुपये से ज्यादा के सोने की चोरी की घटना सामने आई है. जिस घर में चोरी हुई है, वहां 23 दिसंबर को शादी है.
theft of gold
जानकारी के मुताबिक, आलमारी में करीब दो किलो सोने का सामान और छह लाख नकदी रखी थी. सोने की कुल कीमत एक करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है.
मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.