क्रिकेट विश्व कप फाइनल में भारत की हार नहीं सह सके दो युवक, खत्म कर दी जीवनलीला - Cricket World Cup final
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए क्रिकेट विश्व कप 2023 के फाइनल मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा. इससे पूरा देश दुखी हुआ, लेकिन ओडिशा के युवक को इस हार का दुख इतना हुआ कि उसने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है. Cricket World Cup 2023, Cricket World Cup, Youth Ends His Life Because India Lose
जाजपुर: गुजरात के अहमदाबाद में क्रिकेट विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भारत को मिली हार ने देश में क्रिकेट प्रशंसकों को एक बड़ा झटका दिया. हार के बाद युवाओं में भावना का सैलाब देखने को मिला. युवाओं में काफी दुख देखा गया. इसी क्रम में ओडिशा के जाजपुर जिले के एक युवक ने भारत की हार को सहन न कर पाने के कारण आत्महत्या कर ली.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना जाजपुर जिले के बिंझारपुर थाना अंतर्गत जारी पंचायत कुलसाही गांव में देखने को मिली. मृतक की पहचान देवरंजन दास (23) के रूप में की गयी है. पुलिस ने बताया कि सोमवार की सुबह देवरंजन अपने पड़ोसी के घर में फंदे से लटका हुआ मिला.
इलाकाई लोगों और परिजनों को जब घटना की जानकारी मिली तो उसे नीचे उतारकर फौरन जाजपुर जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. देवरंजन के परिवार के सदस्यों के अनुसार, देवरंजन किसी मानसिक विकार से पीड़ित था और उसकी दवा चल रही थी.
परिजनों ने बताया कि रविवार को वह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मैच देख रहा था. इस मैच में जब भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से करारी हार का सामना करना पड़ा तो, इससे देवरंजन को कापी बड़ा झटका लगा और वह बेहद दुखी हो गया. इस दुख में परेशान होकर उसने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. खबर मिलने के बाद बिंझारपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है.
वहीं असम के गुवाहाटी में भी एक अन्य मामले में 20 साल के क्रिकेट फैन के लिए भारत की हार नगवार गुजरी. गुवाहाटी के सावकुची के युवक मृणाल ने भारत की हार के बाद आत्महत्या कर ली. मृतक मृणाल के परिजनों ने बताया कि मृणाल खेल देखने के बाद रात 11 बजे सोने चला गया. जानकारी के अनुसार मृणाल बीमार नहीं था. सुबह देर तक नहीं उठने पर परिवार के लोगों ने उसके कमरे में जाकर देखा, तो वह बेहोश पड़ा हुआ था.
परिजनों ने उसे तुरंत जीएमसीएच में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक मृणाल मजूमदार बिरुबारी आईटीआई का छात्र था. हालांकि अभी तक मौत का सही कारण सामने नहीं आया है. मृणाल की मौत ने परिजनों, दोस्तों और रिश्तेदारों को शोक में डाल दिया है.