महिला ने मोर के खिलाफ कराई FIR, कहा- मुझपर किया जानलेवा हमला, जानें क्या है मामला
कर्नाटक के दो अलग-अलग जिलों में हैरान करने वाले दो मामले सामने आए. रामानगर में जहां एक महिला ने एक मोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है कि उसने महिला पर जानलेवा हमला किया, वहीं कदबा इलाके में एक राहगीर एक घोड़े को लेकर पुलिस थाने पहुंचा और आरोप लगाया कि घोड़ा रास्ते में लोगों को परेशान कर रहा था.
मोर के खिलाफ एफआईआर
By
Published : Jul 3, 2023, 7:54 PM IST
रामानगर: कर्नाटक के चन्नापटना तालुक में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने वन विभाग में एक मोर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. महिला का आरोप है कि मोर ने उस पर हमला किया और चोंच से उसे घायल कर दिया. तालुक के अरलालुसांद्रा गांव की लिंगम्मा नाम की महिला ने 28 जून को वन संरक्षक के कार्यालय में जाकर मोर के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई.
इस शिकायत पर कुछ ग्रामीणों ने भी हस्ताक्षर कर वन विभाग से मोर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. महिला का कहना है कि हमारे घर के पास पिछले चार-पांच दिनों से एक मोर रह रहा है और 26 जून को जब मैं अपने घर के पीछे काम कर रही थी तो मोर ने अचानक मुझ पर हमला कर दिया. लिंगम्मा ने वन विभाग को दी शिकायत में कहा कि इसने अपनी नुकीली चोंच से घातक और गंभीर चोट भी पहुंचाई.
घटना के बाद महिला का इलाज गांव के एक निजी अस्पताल में कराया गया. महिला ने कहा कि अगले दिन मेरा इलाज बीवी हल्ली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. जिस मोर ने मुझ पर हमला किया है उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए. वन विभाग को सौंपी शिकायत में महिला ने गुहार लगाई है कि मोर को पकड़कर जंगल में छोड़ा जाए. इस मामले को लेकर गांव के अन्य लोगों ने भी महिला का समर्थन किया है.
घोड़े को लेकर पुलिस थाने पहुंचा राहगीर, दर्ज की शिकायत
दक्षिण कन्नड़ के कदबा इलाके में एक व्यक्ति ने यह आरोप लगाया कि एक घोड़ा मुख्य सड़कों पर घूम रहा था और वाहन चालकों को परेशान कर रहा था. उसने घोड़े को पकड़ लिया और उसे लेकर पुलिस स्टेशन शिकायत दर्ज कराने पहुंच गया. घटना की जानकारी के बाद घोड़े का मालिक थाने पहुंचा और पुलिस ने उससे एक वचन-पत्र लिखवाया, जिसके बाद उसे घोड़े को ले जाने दिया गया. वचन-पत्र में घोड़े के मालिक ने लिखा कि आगे ऐसी गलती नहीं होगी.