नई दिल्ली:मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बृहस्पतिवार को राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों से मार्च-अप्रैल में होने वाला आगामी लोकसभा चुनाव ‘बेदाग’ संपन्न कराने को कहा. कुमार ने लोकसभा चुनाव से पहले यहां मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव की राह कर्तव्य और संकल्प की यात्रा है. उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के अनुरूप सभी हितधारकों को बेहतर चुनावी अनुभव प्रदान करने के लिए की गई तैयारियों पर भरोसा जताया है.
दो-दिवसीय सम्मेलन का आयोजन चुनाव योजना, व्यय निगरानी, मतदाता सूची, आईटी अनुप्रयोगों, डाटा प्रबंधन और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर विषयगत चर्चा के साथ-साथ हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों से अनुभव और सीख साझा करने के लिए किया जा रहा है.निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडे ने कहा कि 2024 के आम चुनावों की तैयारियों के लिए पिछले छह महीनों में विभिन्न सम्मेलनों, कार्यशालाओं, प्रशिक्षणों, संगोष्ठियों का आयोजन किया गया है और इसी कवायद के तहत इस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है.