नई दिल्ली :कृषि कानूनों की वापसी को लेकर भाजपा नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह (Chaudhary Virendra Singh) ने कहा कि किसानों की एकजुटता के कारण सरकार ने निर्णायक फैसला लिया है. किसान आंदोलन के दौरान मौत को लेकर ईटीवी भारत के एक सवाल पर कहा कि जंतर-मंतर जैसी जगहों पर 13-13 वर्षों से लोग धरना दे रहे हैं.
उन्होंने किसान आंदोलन (Farmers Agitation) के दौरान अनर्गल बयानबाजी को लेकर कहा कि हर आंदोलन में छुटभैये नेता होते हैं. चौधरी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि किसान आंदोलन अधिकांश महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के अहिंसा के संदेश और विचारों पर आधारित था.