दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री की बातों का महत्व होता है, जो कहा, वह जरूर होगा : चौधरी वीरेंद्र सिंह - BJP leader and former Union Minister

कृषि कानूनों की वापसी को लेकर भाजपा नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह (Chaudhary Virendra Singh) ने ईटीवी भारत से कहा है कि कानूनों की वापसी से साफ है कि समझाने में कमी रह गई है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी (PM Modi) ने स्पष्ट कहा है कि कहीं न कहीं सरकार असंतुष्ट किसानों को समझाने में सफल नहीं रही.

MAITRIE
MAITRIE

By

Published : Nov 19, 2021, 6:55 PM IST

Updated : Nov 19, 2021, 7:58 PM IST

नई दिल्ली :कृषि कानूनों की वापसी को लेकर भाजपा नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह (Chaudhary Virendra Singh) ने कहा कि किसानों की एकजुटता के कारण सरकार ने निर्णायक फैसला लिया है. किसान आंदोलन के दौरान मौत को लेकर ईटीवी भारत के एक सवाल पर कहा कि जंतर-मंतर जैसी जगहों पर 13-13 वर्षों से लोग धरना दे रहे हैं.

जो कहा, वह जरूर होगा : चौधरी वीरेंद्र सिंह

उन्होंने किसान आंदोलन (Farmers Agitation) के दौरान अनर्गल बयानबाजी को लेकर कहा कि हर आंदोलन में छुटभैये नेता होते हैं. चौधरी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि किसान आंदोलन अधिकांश महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के अहिंसा के संदेश और विचारों पर आधारित था.

यह भी पढ़ें-Farm Law Withdrawal : पीएम ने देशवासियों से क्षमा मांगी, कहा- कृषि कानून Repeal होंगे

उन्होंने कहा कि संसद के शीतकालीन सत्र में कृषि कानूनों को वापस ले लिया जाएगा. विपक्षी दलों की बयानबाजी पर उन्होंने कहा कि सरकार ने जो कहा है वह होगा, प्रधानमंत्री की बातों का बड़ा महत्व होता है, ऐसे में कानूनों की वापसी न होने का कोई सवाल नहीं है.

Last Updated : Nov 19, 2021, 7:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details