ऋषिकेश: एशिया का नंबर वन टिहरी बांध बनाने वाली टीएचडीसी (Tehri Hydrogen Development Corporation Limited) कंपनी अब ऐसी टेक्नोलॉजी पर काम करना शुरू कर रही है, जिससे बिजली उत्पादन के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित होंगे. टेक्नोलॉजी के बाद बिजली की कमी से कभी देश को जूझना नहीं पड़ेगा. इसके अलावा भी टीएचडीसी इलेक्ट्रिक कुकिंग, वायुमंडल बचाने पर जद्दोजहद और नए हाइड्रोजन प्रोजेक्ट पर काम करने जा रही है.
टीएचडीसी कंपनी बिजली उत्पादन को स्टोर करने की टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है. इससे ज्यादा बिजली उत्पादन कर उसे स्टोरेज भी किया जा सकेगा. इस टेक्नोलॉजी को नेशनल हाइड्रोजन मिशन का नाम दिया गया है. यह केंद्र सरकार की प्रस्तावित योजना है, जिस पर टीएचडीसी ने काम करना शुरू कर दिया है. मामले की अधिक जानकारी देते हुए टीएचडीसी के सीएमडी राजीव विश्नोई ने बताया कि इस योजना को धरातल पर उतारने के बाद कभी भी देश में बिजली की कमी नहीं होगी. इस योजना के लिए देश में कई जगह प्लांट लगाए जाएंगे.
प्रदूषण कंट्रोल के लिए इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशनः टीएचडीसी के सीएमडी राजीव विश्नोई ने बताया कि वर्तमान समय में लगातार प्रदूषित हो रहे पर्यावरण को बचाने के लिए डीजल और पेट्रोल की गाड़ियों को कम करते हुए इलेक्ट्रिक वाहनों को चलाने पर सरकार ज्यादा जोर दे रही है. ऐसे में विदेशों की तर्ज पर भारत के अंदर भी जगह-जगह इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने के लिए इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन बनाने की योजना टीएचडीसी ने बनाई है, जिसे केंद्र सरकार से हरी झंडी मिल चुकी है. इन इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का मकसद केवल यही होगा कि देश में ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन बढ़े जिससे प्रदूषण कम से कम हो.
इलेक्ट्रिक कुकिंग योजनाःवहीं, सीएमडी विश्नोई ने बताया कि घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में लगातार हो रही वृद्धि को लेकर भी टीएचडीसी चिंतित नजर आ रही है. महिलाओं का बजट कम करने के लिए भी टीएसडीसी ने एक योजना तैयार की है, जिसका नाम इलेक्ट्रिक कुकिंग दिया गया है. इस योजना के तहत सस्ती दरों पर बिजली घरों में उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे कि ज्यादा से ज्यादा खाना बनाने का काम बिजली के उपकरणों पर किया जा सके.