अमेरिका : टेस्ला की कारें (Tesla car) अपनी तकनीक और लुक के लिए जानी जाती हैं. लेकिन इस बार टेस्ला की कार एक बच्ची के पैदा होने के कारण सुर्खियों में है. दरअसल अमेरिका के फिलाडेल्फिया में एक महिला की डिलिवरी चलती हुई टेस्ला कार (woman gives birth in tesla car) में हुई. महिला ने टेस्ला की इलेक्ट्रिक कार की अगली सीट पर एक बच्ची को जन्म दिया. हैरानी इस बात की है कि जब ये सब हुआ उस वक्त कार ऑटोपायलट मोड (car on autopilot mode) पर चल रही थी. दुनिया में अपनी तरह का ये पहला मामला है.
ऑटोपायलट पर चलती कार में बच्ची का जन्म
अमेरिका के फिलाडेल्फिया (Philadelphia) में यिरान और कीटिंग अपने 3 साल के बेटे राफा को स्कूल छोड़ने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान कार की अगली सीट पर बैठी यिरान शैरी को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. जिसके बाद कीटिंग ने अस्पताल का रुख किया लेकिन रास्ते में बहुत ज्यादा ट्रैफिक था. जिसके कारण उन्हें अस्पताल पहुंचने में देर हो गई. इस बीच पति ने कार को ऑटोपायलट मोड पर रखा और प्रसव पीड़ा से जूझती पत्नी के साथ-साथ कार की पिछली सीट पर बैठे तीन साल के बेटे को भी संभाला. अस्पताल पहुंचने से पहले ही यिरान ने एक बच्ची को जन्म दे दिया था.