दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कश्मीर: कुलगाम में मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर, दो सुरक्षाकर्मी घायल

पुलिस ने बताया कि दोपहर करीब तीन बजे कुलगाम के मालपोरा मीर बाजार इलाके के पास श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीएसएफ के काफिले पर आतंकियों ने फायरिंग की.

कुलगाम में बीएसएफ पर आतंकी हमला
कुलगाम में बीएसएफ पर आतंकी हमला

By

Published : Aug 13, 2021, 8:30 AM IST

Updated : Aug 13, 2021, 9:57 AM IST

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के काफिले पर आतंकवादियों के गोलीबारी करने पर शुरू हुई मुठभेड़ रातभर चली और इसमें एक आतंकवादी मारा गया जबकि दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. मुठभेड़ के दौरान दो आम नागरिक भी घायल हो गए हैं.

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने बताया कि ऑपरेशन अब खत्म हो गया है. स्वतंत्रता दिवस से पहले एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया है. राष्ट्रीय राजमार्ग जल्द ही यातायात के लिए खोल दिया जाएगा.

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि दोपहर करीब तीन बजे, आतंकवादियों ने कुलगाम जिले में काजीगुंड क्षेत्र के मालपोरा में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीएसएफ के काफिले पर गोलीबारी की पुलिस और सुरक्षा बलों की रोड ओपनिंग पार्टी (आरओपी) ने भी जवाबी गोलीबारी की.

प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस और सेना के दल तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और इलाके की घेराबंदी की गई. उन्होंने बताया कि बल ने आतंकवादियों को वहां से भागने का कोई मौका नहीं दिया. जिसके बाद आतंकवादी नजदीक की बड़ी इमारत में छिप गए. वहां से उन्होंने पुलिस तथा सुरक्षा बलों के संयुक्त दल पर अंधाधुंध गोलीबारी की, बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.

पढ़ें:जम्मू कश्मीर : भाजपा नेता के घर पर ग्रेनेड हमला, एक की मौत, चार घायल

प्रवक्ता ने बताया कि एक सीआरपीएफ कर्मी, एक सैन्य कर्मी और दो आम नागरिक आतंकवादियों की गोलीबारी में घायल हो गए. सभी घायलों को उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल ले जाया गया.

Last Updated : Aug 13, 2021, 9:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details