सहारनपुर: यूपी ATS ने सहारनपुर से AQIS मॉड्यूल से जुड़े आतंकी अजहरुद्दीन को गिरफ्तार किया है. ATS अजहरुद्दीन को लखनऊ ले जाकर पूछताछ कर रही है. अजहरुद्दीन सहारनपुर महानगर की एकता कॉलोनी का रहने वाला है. अजहरुद्दीन अंबाला रोड पर मच्छरदानी की फैक्टरी के काम करता है. इसके अलावा वह आतंकी संगठन गजवा-ए-हिंद के मिशन पर काम कर रहा था. आतंकी अजहरुद्दीन नौजवानों को जिहाद चलाने फैलाने के नाम पर वीडियो और साहित्य मुहैया कराता था, लेकिन उसके परिजन अजरुद्दीन को बेकसूर बता रहे हैं.
बता दें कि एक दिन पहले अजहरुद्दीन को आतंकी गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया था. ATS की टीम उसके कब्जे से बरामद मोबाइल फोन की जांच कर रही है. पूछताछ में पता चला कि अजहरूद्दीन देश में जेहाद फैलाने व नवयुवकों को आतंकी संगठन अलकायदा बर्र-ए-सगीर व जेएमबी से जोड़ने का काम कर रहा था. इसके लिए वह नवयुवकों को जेहादी साहित्य व वीडियो के जरिए उकसाने में सक्रिय था.
यह बोले अजहरुद्दीन के पिता. सहारनपुर से सबसे पहले 26 सितंबर 2022 को आरोपी मदरसा संचालक लुकमान को पकड़ा गया था. इसके बाद अन्य आरोपी शामली निवासी शहजाद, सहारनपुर निवासी कारी मुख्तार व मु.अलीम, हरिद्वार निवासी मुदस्सिर व कामिल, बांग्लादेशी नागरिक अलीनूर व झारखंड निवासी नवाजिश अंसारी समेत अन्य पकड़े गए थे. एटीएस इनके सरगना अलकायदा बर्र-ए-सगीर और जेएमबी के सक्रिय आतंकी अब्दुल्ला तल्हा उर्फ मुफ्ती हुसैन की भी तलाश कर रही है. एटीएस ने हरिद्वार निवासी मुदस्सिर को कामिल व अलीनूर के साथ नेपाल सीमा से पकड़ा था. मुदस्सिर को पुलिस रिमांड पर लेकर की गई पूछताछ के दौरान अजहरूद्दीन की भूमिका सामने आई थी.
आतंकी गतिविधियों में पाए जाने पर परिजनों में मातम का माहौल बना हुआ है. परिजन बेटे के पकड़े जाने से परेशान है. पिता चिरागुद्दीन के मुताबिक वह कक्षा 11 पास हैं. हालांकि वह मदरसे से भी पढ़ाई कर चुका है. वह अपने शहर की एक फैक्टरी में काम करता है. उसको गलत फंसाया जा रहा है. उनके बेटे के किसी भी आतंकी संगठन से कोई संबंध नही है और न ही उसके पास कहीं से कोई फंडिंग हुई है. उन्हें उम्मीद है कि ATS की पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया जाएगा.
पढ़ेंः यूपी ATS ने सहारनपुर से संदिग्ध आतंकी को किया गिरफ्तार