दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Telangana News : तेलंगाना यूनिवर्सिटी के वीसी को एसीबी ने रिश्वत लेते पकड़ा - रिश्वत लेते हुए एनसीबी ने गिरफ्तार किया

तेलंगाना विश्वविद्यालय के कुलपति को कथित तौर पर 50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए एनसीबी ने गिरफ्तार किया है. वीसी की गिरफ्तारी के बाद छात्रों और संविदा शिक्षकों ने पटाखे जलाए.

VC Dhagepalli Ravinder
कुलपति प्रो. दाचेपल्ली रविंदर

By

Published : Jun 17, 2023, 9:53 PM IST

हैदराबाद :निजामाबाद पुलिस के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की एक टीम ने तेलंगाना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दाचेपल्ली रविंदर (VC Dhagepalli Ravinder) को कथित तौर पर 50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है. वहीं, इस घटना के सामने आने के बाद छात्रों, छात्र नेताओं, आउटसोर्स कर्मचारियों और अनुबंध शिक्षकों ने पटाखे जलाकर जश्न मनाया.

एसीबी अधिकारियों ने उन्हें हैदराबाद के तरनाका स्थित आवास पर 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा. एसीबी के डीएसपी सुदर्शन रेड्डी ने बताया कि उन्हें निजामाबाद जिले के भिंगाल में परीक्षा केंद्र बनाने के लिए दसारी शंकर नाम के व्यक्ति से रिश्वत लेते पकड़ा गया है. इसके अलावा, रविंदर के आवास पर तलाशी चल रही है.

डीएसपी ने बताया कि विजिलेंस पहले के मामलों की जानकारी जुटा रही है. प्रो. रविंदर से पूछताछ होनी बाकी है. डीएसपी सुदर्शन रेड्डी ने बताया कि तलाशी पूरी होने के बाद प्रो. रविंदर को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

तेलंगाना यूनिवर्सिटी महीनों से विवादों के केंद्र में है. उम्मीद थी कि 22 महीने तक प्रभारी और कुलपति द्वारा चलाए जा रहे विश्वविद्यालय में स्थायी कुलपति की नियुक्ति से प्रशासन और शैक्षणिक माहौल में सुधार होगा.

रविंदर आए तो स्थिति और बिगड़ गई. छात्रों ने यह कहते हुए धरना दिया कि भ्रष्टाचार बढ़ गया है और शैक्षणिक पाठ्यक्रम का ध्यान नहीं रखा जा रहा है. आए दिन हो रहे विवाद के चलते शासी निकाय ने विश्वविद्यालय की जिम्मेदारी सरकार को सौंपने का प्रस्ताव पारित किया. इसी क्रम में विगत एक सप्ताह से सतर्कता अधिकारियों ने स्टाफ विवि में निरीक्षण किया है. शनिवार को कुलपति को एसीबी ने हैदराबाद स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया.

पढ़ें- तेलंगाना के गृह मंत्री बोले- छोटे कपड़ों से परेशानी है... बुर्का पहनने पर परीक्षा में प्रवेश नहीं देने वालों पर होगी कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details