दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Telangana News: बीआरएस आत्मीय सम्मेलन में गैस सिलेंडर फटा, हादसे में 2 लोगों की मौत, 8 घायल - आतिशबाजी के चलते एक झोपड़ी में आग

तेलंगाना के खम्मम जिले में एक दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 अन्य लोग घायल हो गए. यहां बीआरएस आत्मीय सम्मेलन का आयोजन किया गया, जहां आतिशबाजी के चलते एक झोपड़ी में आग लग गई और यहां रखा एक गैस सिलेंडर फट गया.

gas cylinder blast
बीआरएस आत्मीय सम्मेलन में गैस सिलेंडर फटा

By

Published : Apr 12, 2023, 4:27 PM IST

खम्मम: तेलंगाना के खम्मम जिले में बीआरएस आत्मीय सम्मेलन में बवाल मच गया. नेताओं के आगमन के दौरान छोड़ी गई आतिशबाजी से एक झोपड़ी में आग लग गई, जहां एक गैस सिलेंडर रखा हुआ था. आग लगने से यह गैस सिलेंडर फट गया और इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सांसद नामा नागेश्वर राव और विधायक रामुलु नाइक खम्मम जिले के करेपल्ली मंडल के चीमलपडु में बीआरएस आत्मीय सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे थे.

पुलिस ने बताया कि जैसे ही दोनों नेता सम्मेलन में पहुंचे, तो पार्टी कार्यकर्ताओं ने पटाखे चलाने शुरू कर दिए. पटाखों की चिंगारी पड़ोस की झोपड़ी पर गिरी और उसमें आग लग गई. आग को बुझाने के लिए पुलिस और स्थानीय लोगों ने पानी की बोतलों से पानी का छिड़काव किया. इस दौरान झोपड़ी में रखे गैस सिलेंडर पर किसी की नजर नहीं पड़ी. आग तेजी से बढ़ने और तापमान बढ़ने से गैस सिलेंडर अचानक ही एक जोरदार धमाके के साथ फट गया. इस विस्फोट में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और दो को मामूली चोटें आईं.

घायलों को पुलिस वाहनों में खम्मम ले जाया गया. गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति की रास्ते में ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इस घटना के चलते सांसद व विधायक ने अपनी बैठक को रद्द कर दिया और वहां से चले गए. तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर और मंत्री केटीआर ने करेपल्ली अग्निकांड पर शोक व्यक्त किया है. सीएम ने दुख जताया कि गैस सिलेंडर फटने से दो लोगों की मौत हो गई.

पढ़ें:Sharmila invites Owaisi to join T Save : शर्मिला ने ओवैसी को टी-सेव में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया

इस घटना को लेकर मंत्री पुववाड़ा ने एमपी नामा को फोन कर हादसे की जानकारी ली. केसीआर ने कहा कि वे मृतकों और घायलों के परिवारों की सहायता करेंगे. इस घटना पर मंत्री केटीआर ने हैरानी जताई है. उन्होंने जिले के पदाधिकारियों और पार्टी नेताओं से बात की. उन्होंने घायलों का बेहतर इलाज कराने के निर्देश दिए. केटीआर ने कहा कि वे मृतकों और घायलों के परिवारों की सहायता करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details