दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पत्नी व दो बेटियों के साथ किया आत्मदाह, विधायक पुत्र पर लगाए संगीन आरोप

तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के विधायक वनमा वेंकटेश्वर राव (MLA Vanama Venkateswara Rao) के बेटे वनमा राघव (राघवेंद्र) पर केस दर्ज हुआ है. एक व्यक्ति ने उन पर संगीन आरोप लगाते हुए पत्नी व बेटी के साथ आत्मदाह कर लिया था. जानिए क्य़ा है पूरा मामला.

concept image
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Jan 6, 2022, 3:36 PM IST

हैदराबाद : तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के विधायक वनमा वेंकटेश्वर राव (MLA Vanama Venkateswara Rao) के बेटे वनमा राघव (राघवेंद्र) पर पुलिस ने गुरुवार को केस दर्ज किया है. विधायक के बेटे पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए एक व्यक्ति ने अपनी दो बेटियों, पत्नी के साथ खुद को आग लगा ली थी. सभी की मौत हो गई है.

पीड़ित व्यक्ति का नाम रामकृष्णन है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. अपनी व्यथा बताते हुए उसने वीडियो बनाया था जिसके बाद उसने खुदकुशी का प्रयास किया. करीब 80% जलने के कारण उसकी मौत हो गई. मामला भद्राद्री कोट्टागुडेम जिले के पलवंचा का है. रामकृष्ण वीडियो में आरोप लगाते हैं कि विधायक के बेटे ने वित्तीय विवाद को निपटाने के लिए पत्नी को हैदराबाद भेजने के लिए मजबूर किया.

वायरल वीडियो में क्या

वायरल वीडियो में रामकृष्णन का आरोप है कि 'वनमा राघव ( Vanama Raghava) के कारण कई परिवार नष्ट हो गए, लोग इस तरह के लोगों के साथ सुरक्षित रूप से नहीं रह सकते. इस तरह के व्यक्तित्व को बर्दाश्त न करें.. उन्हें राजनीतिक रूप से बड़ा न होने दें. पैसे मांगे या धन (संपत्ति) लेकिन वनमा राघव ने जो मुझसे कहा उसे कोई भी पति नहीं सुन सकता. उसने मुझसे मेरी पत्नी को बच्चों के बिना हैदराबाद लाने के लिए कहा. वह राजनीतिक और आर्थिक ताकत के साथ अपने जीवन का आनंद लेना चाहता है. अगर मैं अकेला मर जाऊं तो वह मेरी पत्नी और बच्चों को नहीं छोड़ेगा इसलिए मैं अपनी पत्नी और बच्चों को अपने साथ ले जाता हूं. मेरी मां और बहन ने मेरे आर्थिक कर्ज की स्थिति में मुझे प्रताड़ित किया. मैं उन सभी से नहीं लड़ सकता था. मेरी मृत्यु के बाद मेरी एकमात्र इच्छा है कि मेरे पिता के माध्यम से आने वाली संपत्ति के साथ मेरा कर्ज साफ हो जाए. मैं उन सभी के लिए न्याय चाहता हूं जिन्होंने मेरी मदद की.'

रामकृष्ण के साले ने वनमा राघव के खिलाफ पुलिस में शिकायत की. उन्होंने आरोप लगाया कि केस वापस लेने के लिए उनके समर्थकों ने फोन किया धमकी दी है. वहीं जांच के दौरान पुलिस को घटना स्थल से सुसाइड लेटर मिला है.उसमें रामकृष्ण ने वनमा राघवेंद्र (एमएलए वनमा वेंकटेश्वर राव के पुत्र) नाम का जिक्र किया. उन्होंने अपनी मां सूर्यवती और बहन माधवी के नाम भी लिखे. उन्होंने राघव और माधवी के बीच अवैध संबंध की भी बात लिखी है.

राजनीतिक करियर में बाधा डालने की साजिश : वनमा राघव

पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर वनमा राघव पर प्राथमिकी दर्ज की है. वह फरार हो गया था कुछ समय बाद राघव ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि वह आत्महत्या के लिए बिल्कुल भी जिम्मेदार नहीं थे. उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि उनके नाम का जिक्र क्यों किया. उन्होंने आर्थिक कर्ज के चलते आत्महत्या कर ली. उन्होंने पुलिस से मामले की जांच की गुहार लगाई है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर उनकी संलिप्तता साबित होती है तो वह कोई भी सजा भुगतने के लिए तैयार हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उनके राजनीतिक करियर में बाधा डालने की साजिश रची.

विपक्ष ने किया बंद का आह्वान

पारिवारिक आत्महत्या के खिलाफ विपक्ष, वाम दलों और जनसंघों ने कल (07 जनवरी) को बंद का आह्वान किया. उनकी मांग है कि आत्महत्या के मामले में आरोपियों को सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने कोठागुडेम निर्वाचन क्षेत्र में बंद का आह्वान किया.

पढ़ें- तेलंगाना हाईकोर्ट ने भाजपा के राज्य प्रमुख को रिहा करने के दिए आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details