दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना : एमबीबीएस छात्र का शव छात्रावास में फंदे से लटका मिला - छात्रावास में फंदे से लटका मिला शव

तेलंगाना में एक एमबीबीएस स्टूडेंट का शव हॉस्टल में फंदे से लटका मिला है (Telangana MBBS students body found). पिछले महीने वारंगल जिले में मेडिकल की एक छात्रा ने भी अपने सीनियर की कथित 'प्रताड़ना' से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी.

शव छात्रावास में फंदे से लटका मिला
Telangana MBBS students body found

By

Published : Mar 31, 2023, 4:50 PM IST

हैदराबाद : तेलंगाना के निजामाबाद जिले में शुक्रवार को एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के एक छात्र का शव छात्रावास के उसके कमरे में पंखे में लगे फंदे से लटका मिला. पुलिस ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि मूल रूप से राज्य के पेद्दपल्ली जिले का निवासी 22 वर्षीय छात्र निजामाबाद के सरकारी मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था और कुछ छात्रों ने उसके शव को उसके छात्रावास के कमरे में पंखे से लगे फंदे से लटका देखा.

पुलिस ने कहा कि छात्र द्वारा उठाए गए इस कठोर कदम के पीछे के कारणों की अबतक जानकारी नहीं मिली है. हालांकि, पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में जानकारी मिली है कि छात्र ने कथित तौर पर गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात तीन बजे अपने माता-पिता और भाई को लिखित संदेश भेजकर बताया कि वह 'आत्महत्या कर रहा है' और अपने इस कदम के लिए माफी मांगी थी.

एक अधिकारी ने बताया कि मौत के कारणों का पता लगाने के लिए मृतक के मित्रों और छात्रावास में रह रहे अन्य लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. गौरतलब है कि पिछले महीने वारंगल जिले में मेडिकल की एक छात्रा ने भी अपने सीनियर की कथित 'प्रताड़ना' से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी. वह मेडिकल कॉलेज में स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष की छात्रा थी. छात्रा ने 22 फरवरी को आत्महत्या की कोशिश की थी और 26 फरवरी को उसकी हैदराबाद के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. इस मामले में वरिष्ठ पुरुष डॉक्टर को 24 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था.

पढ़ें- Telangana Medical student dies :पीजी मेडिकल छात्रा की मौत, प्रताड़ना से परेशान होकर खुदकुशी का किया था प्रयास

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details