हैदराबाद :असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा तेलंगाना के दौरे पर हैं. इस दौरान उनकी सुरक्षा में बड़ी चूक हुई. हैदराबाद में एक कार्यक्रम के दौरान एक शख्स मंच पर चढ़ गया. उसने माइक मोड़ते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से बदसलूकी की कोशिश की. गनीमत ये रही कि वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया और मंच से नीचे ले गए.
ये वाकया गणेश चतुर्थी उत्सव समिति द्वारा यहां आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान हुआ. असम के मुख्यमंत्री हिंमत विश्व शर्मा की उपस्थिति में मामूली हंगामा हुआ. दरअसल कार्यक्रम को संबोधित कर रहे समिति के एक पदाधिकारी के भाषण को व्यक्ति ने बीच में बाधित किया, जिससे विघ्न उत्पन्न हुआ.
भाग्यनगर गणेश उत्सव समिति (बीजीयूएस) के महासचिव भगवंत राव शहर के मोजामजाही मार्केट में सभा को संबोधित कर रहे थे, तभी उक्त व्यक्ति ने अचानक माइक को झुकाया और शर्मा की ओर मुड़ गया. उसे राव और अन्य लोगों ने तत्काल मंच से नीचे उतार दिया. इससे वहां मामूली शोरशराबा हुआ. पुलिस अधिकारी उस समय व्यक्ति की पहचान और अन्य जानकारी साझा करने के लिए उपलब्ध नहीं थे.
बीजीयूएस गणेश चतुर्थी उत्सव के दौरान शहर में गणेश पंडाल स्थापित करने वाला एक छत्र निकाय है. बता दें कि यह त्योहार हैदराबाद में बड़े पैमाने पर मनाया जाता है, जिसमें भगवान गणेश की सार्वजनिक पूजा के लिए हजारों पंडाल लगाए जाते हैं. नौ दिनों की पूजा-अर्चना के बाद हजारों की संख्या में गणेश प्रतिमाओं का जल निकायों में विसर्जन किया जाता है.
मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को चारमीनार में लोकप्रिय देवी भाग्य लक्ष्मी मंदिर का दौरा किया और शहर की अपनी यात्रा के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं और नेताओं से भी बातचीत की. सरमा ने हैदराबाद में महालक्ष्मी मंदिर में दर्शन के बाद विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'सरकार केवल देश और प्रजा के लिए होनी चाहिए. सरकार कभी भी परिवार के लिए नहीं होनी चाहिए... देश में उदारवाद और कट्टरवाद है और इन दोनों के बीच देश में ध्रुवीकरण हमेशा से है.'
तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर पर निशाना साधते हुए हिमंत सरमा ने कहा कि केसीआर भाजपा मुक्त भारत की बात बोलते हैं. उनके और हमारे बीच में अंतर है. वह बीजेपी को खत्म करना चाहते हैं. हम भारतीय राजनीतिक व्यवस्था से पारिवारिक राजनीति को खत्म करना चाहते हैं.
पढ़ें- अगर कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा शुरू करना चाहती है, तो इसे पाकिस्तान में करना चाहिए: असम सीएम