नई दिल्ली :तेलंगाना के कई नेता गुरुवार को भाजपा में शामिल हो गए. भाजपा केराष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) ने सभी नेताओं का स्वागत किया. इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और तेलंगाना प्रभारी तरुण चुग (TarunChugh) भी मौजूद थे.
बता दें कि इससे पहले तेलंगाना में कांग्रेस को बड़ा झटका देने वाले श्रवण दासोजू ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) का हाथ थाम लिया था. दासोजू केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए थे. श्रवण तेलंगाना में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता थे. उन्होंने कांग्रेस से नाराजगी के बाद पार्टी को छोड़ने का ऐलान किया था. बताया जा रहा है कि दासोजू तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रमुख और सांसद एआर रेड्डी के काम करने के तरीके से बिल्कुल खुश नहीं थे.