दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Basaveshwara Birth Anniversary : केसीआर बोले- समाज सुधारक बसवेश्वर के समानता के दर्शन पर चलेगी तेलंगाना सरकार - समाज सुधारक बसवेश्वर की जयंती

12वीं सदी के समाज सुधारक बसवेश्वर की जयंती तेलंगाना में मनाई गई (birth anniversary of 12th century social reformer Basaveshwara). इस दौरान सीएम केसीआर ने कहा कि उनकी सरकार समाज सुधारक बसवेश्वर के समानता के दर्शन पर चलेगी.

Telangana Chief Minister K Chandrasekhar Rao
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव

By

Published : Apr 23, 2023, 10:50 PM IST

हैदराबाद : तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (Telangana Chief Minister K Chandrasekhar Rao) ने रविवार को 12वीं सदी के समाज सुधारक बसवेश्वर की जयंती पर वीरशैव लिंगायत समुदाय के सदस्यों और देश के लोगों को शुभकामनाएं दीं (birth anniversary of 12th century social reformer Basaveshwara).

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, इस दौरान केसीआर ने समतामूलक समाज की स्थापना के लिए काम करने वाले महान समाज सुधारक बसवेश्वर की सेवाओं और संदेशों को याद किया.

उन्होंने बसवेश्वर को एक ऐसे दूरदर्शी समाज सुधारक के रूप में परिभाषित किया, जो न केवल उस समय के समाज में प्रचलित धार्मिक मूल्यों में बदलाव लेकर आए, बल्कि सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लंबी लड़ाई भी लड़ी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि तेलंगाना सरकार बसवेश्वर के समानता के दर्शन पर चलेगी, जिसके तहत उन्होंने कहा था कि जाति और धर्म से परे सभी मनुष्य एक समान हैं.

विज्ञप्ति के मुताबिक, केसीआर ने स्पष्ट किया कि वह बसवेश्वर के सपनों को पूरा करने के लिये दलितों, पिछड़ी जातियों, आदिवासियों और महिलाओं के कल्याण की दिशा में काम करेंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा, 'बसवेश्वर ने 'अनुभव मंडप' प्रणाली की स्थापना की, जिसमें सभी जातियों को प्रतिनिधित्व हासिल था. उन दिनों संसदीय लोकतंत्र के बीज इस दूरदर्शी नेता द्वारा बोए गए थे.'

मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा कि राज्य सरकार हर साल आधिकारिक रूप से बसवेश्वर जयंती मनाती है. उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार ने हैदराबाद में बसवा भवन के निर्माण के लिए दस करोड़ रुपये भी आवंटित किए हैं. गौरतलब है कि बसवन्ना के नाम से भी जाने जाने वाले बसवेश्वर लिंगायत संप्रदाय के संस्थापक थे.

पढ़ें- Karnataka election 2023: राहुल गांधी बोले- बसवेश्वर ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के लिए जागरूकता पैदा की थी, रोड शो किया

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details