दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

125 किलो सोने से स्वर्ण जड़ित किया जाएगा यदाद्री मंदिर

तेलंगाना सरकार ने यदाद्री भुवनगिरी जिले में स्थित यदाद्री मंदिर के 'विमान गोपुरम' को स्वर्ण जड़ित करने का फैसला लिया है. राज्य सरकार इसके लिए भारतीय रिजर्व बैंक से 125 किलोग्राम सोना खरीदेगी. सीएम के. चंद्रशेखर राव ने मंगलवार को इसकी घोषणा की.

यदाद्री मंदिर
यदाद्री मंदिर

By

Published : Oct 20, 2021, 2:07 PM IST

हैदराबाद :तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार यदाद्री मंदिर के 'विमान गोपुरम' को स्वर्ण जड़ित करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से 125 किलोग्राम सोना खरीदेगी.

यदाद्री का दौरा करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए राव ने कहा कि राज्य को 60 से 65 करोड़ रुपये का सोना खरीदने की जरूरत है और मंदिर के अधिकारी तिरुमला तिरुपति देवस्थानम में इस कार्य को करने वाले विशेषज्ञों के साथ संपर्क में हैं.

यदाद्री मंदिर

राव ने कहा, 'आकलन के मुताबिक मंदिर को 125 किलोग्राम सोने की जरूरत है. हमने इसे प्राप्त करने का फैसला किया. इसकी कीमत 60 से 65 करोड़ रुपये होगी. सरकार इस काम को करने की क्षमता रखती है. हमने भारतीय रिजर्व बैंक से सोना खरीदने का फैसला किया है. हम धन अर्जित करने के बाद आरबीआई से सोना खरीदेंगे ताकि हमें शुद्ध सोना मिले.'

यदाद्री मंदिर

उन्होंने कहा कि पहले दानदाता के रूप में अपने परिवार की ओर से वह 1.16 किलोग्राम सोने के लिए राशि दान देंगे और इसी तरह कई मंत्री और विधायक भी इसके लिए आगे आए हैं.

यह भी पढ़ें-तेलंगाना के यादाद्री मंदिर के लिए पांच किलो सोना दान करेंगे हेटेरो के चेयरमैन

ABOUT THE AUTHOR

...view details