दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना : युवकों से बात करने पर किसान ने बेटी को मार डाला

वानापर्थी एसपी अपूर्व राव ने कहा कि प्रारंभिक जांच के बाद उन्होंने निष्कर्ष निकाला कि यह ऑनर किलिंग का मामला नहीं था और आरोपी ने गुस्से में आकर हत्या कर दी क्योंकि उसकी किशोर बेटी उसकी सलाह नहीं सुन रही थी.

तेलंगाना : गांव के युवकों से बात करने पर किसान ने बेटी को मार डाला
तेलंगाना : गांव के युवकों से बात करने पर किसान ने बेटी को मार डाला

By

Published : Oct 26, 2022, 11:32 AM IST

हैदराबाद:गांव में किशोर बेटी को युवकों के साथ निकटता से चलते हुए देख लेने के बाद पिता ने कुल्हाड़ी से उसकी हत्या कर दी. वारदात मंगलवार सुबह तेलंगाना के वानापर्थी जिले की है. 15 वर्षीय पीड़िता पेबबेर मंडल के गांव के 37 वर्षीय किसान के तीन बच्चों में दूसरे नंबर पर थी. पीड़िता 10वीं कक्षा में पेबैर में पढ़ रही थी. पुलिस ने बताया कि दिवाली के मौके पर बच्चे अपनी मां के साथ अपने नानी घर गये थे. मां वहीं रुक गई लेकिन तीनों बच्चे लौट आये.

पढ़ें: पैरा स्पेशल फोर्स को सेना मुहैया कराएगी 750 ड्रोन, मिनटों में होगा दुश्मन का काम तमाम

पुलिस ने बताया कि मंगलवार की सुबह, सबसे बड़ी लड़की अपने कॉलेज गई, सबसे छोटी अपने बोर्डिंग स्कूल में और 15 वर्षीय लड़की घर पर रही क्योंकि उसका स्कूल बंद था. पुलिस ने कहा कि सुबह करीब 10 बजे, लड़की को गांव के युवकों से बात करते और करीब से चलते हुए देखा. उसने पीड़िता को लड़को से बात नहीं करने को कहा और इस दौरान डांटते हुए उसने आपा खो दिया और पास में रखी कुल्हाड़ी से उसकी हत्या कर दी.

पढ़ें: पुलिसिया उत्पीड़न के कारण युवक ने की आत्महत्या, इंस्पेक्टर सहित दो पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, मजिस्ट्रेट जांच के दिए आदेश

वानापर्थी के एसपी के अपूर्व राव ने कहा कि अधिक रक्तस्राव के कारण लड़की की मौके पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी राव ने कहा कि प्रारंभिक जांच के बाद उन्होंने निष्कर्ष निकाला कि यह ऑनर किलिंग का मामला नहीं था और आरोपी ने गुस्से में आकर हत्या कर दी क्योंकि उसकी किशोर बेटी उसकी सलाह नहीं सुन रही थी. बाद में पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पिता के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details