दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'JP की धरती बिहार में जब भी क्रांति हुई.. देश में शांति आई', पटना में बोले तेलंगाना सीएम KCR - ईटीवी बिहार न्यूज

अपनी बिहार यात्रा के दौरान तेलंगाना के सीएम केसीआर ने सिकंदराबाद में आग लगने की घटना में जान गंवाने बिहार के 12 मजदूरों के परिवार को पांच-पांच लाख रुपए और गलवान घाटी में चीन के साथ हिसंक झड़प में शहीद हुए बिहार के सैनिकों के परिवारों को दस-दस लाख रुपये की सहायता राशि दी.

KCR Nitish Meeting Etv Bharat
KCR Nitish Meeting Etv Bharat

By

Published : Aug 31, 2022, 7:09 AM IST

Updated : Aug 31, 2022, 6:46 PM IST

पटना: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव आज बिहार दौरे पर (Telangana CM KCR Bihar Visit) हैं. पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. अपनी बिहार यात्रा के दौरान केसीआर ने तेलंगाना के सिकंदराबाद में आग लगने की घटना में जान गंवाने बिहार के 12 मजदूरों के परिवार से मुलाकात की और पांच-पांच लाख रुपए की सहायता राशि दी. इस दौरान उन्होंने गलवान घाटी में चीन के साथ हिसंक झड़प में शहीद हुए बिहार के सैनिकों के परिवारों को दस-दस लाख रुपये की सहायता राशि दी.

ये भी पढ़ें - बिहार आ रहे हैं तेलंगाना के CM KCR, लंच के टेबुल पर पकेगी सियासी खिचड़ी!

तेलंगाना के विकास में बिहारियों का योगदान: अपने संबोधन में तेलंगाना के सीएम ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार आकर मुझे ये कार्य करने का अनुमति दी है. मै उन्हें बहुत धन्यवाद देता हूं. उन्होंने कहा कि तेलंगाना के विकास में बिहार के लोगों का बड़ा योगदान है. कोरोना के समय में भी हमने बिहार के लोगों की काफी मदद की थी. बिहार जाने के लिए विशेष ट्रेन की व्यवस्था भी की थी. हमने तब कहा था कि तेलंगाना के विकास में आपका (बिहार के लोगों का) काफी बड़ा योगदान है, हम आपका पूरा ख़याल रखेंगे.

मृतक परिवार को चेक सौंपते केसीआर

गंगा का गोदावरी से मिलन: केसीआर ने कहा कि तेलंगाना के विकास में बिहारी श्रमिक का बड़ा योगदान है. देश की सुरक्षा में देश के बहादुरों का बड़ा योगदान है. बहुत दिन से इच्छा थी बिहार आकर बिहार के शहीद के परिवार के लोगों को मदद करें. हम ये संदेश देना चाहते हैं कि देश में ये मैसेज जाए कि गोदावरी नदी के किनारे से हम गंगा किनारे पहुंचे हैं. केसीआर ने कहा कि जेपी की धरती बिहार से जब भी कभी क्रांति की शुरुआत हुई है, देश में शांति आई है.

नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव का संबोधन

केंद्र पर नीतीश का निशाना: वहीं, सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जिनको काम नहीं करना है सिर्फ प्रचार प्रसार करना है, वो ही कुछ कुछ बोलते रहते हैं, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं है. बिहार का विशेष राज्य का दर्जा मांगते रहते हैं, लेकिन नहीं दिया. अगर मिल जाता तो कितना विकास हो जाता. मुख्यमंत्री ने मीडिया से आग्रह किया कि आप एक तरफा खबर ना चलाएं. दोनों तरफ की खबर चलाएं. आज कल सिर्फ एक तरफा खबर ही चल रही हैं.

देश का माहौल खराब होने नहीं देंगे-तेजस्वी:इस दौरान बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी ने कहा कि लोकतंत्र की जननी बिहार में तेलंगाना के मुख्यमंत्री का बहुत स्वागत है. उन्होंने कहा कि गलवान घाटी के शहीद और तेलंगाना में बिहारी श्रमिक के साथ जो हुआ, उसकी मदद के लिए बिहार और तेलंगाना सरकार कटिबद्ध है. देश हमारे वीर जवानों की वजह से महफूज है, ना कि किसी और की वजह से. तेजस्वी ने कहा कि फेडरल स्ट्रक्चर को और मजबूत करने की जरूरत है. जब तक गरीब राज्य का विकास नहीं होगा, तब तक देश का विकास नहीं हो पाएगा. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र से जो सहयोग मिलना चाहिए वो नहीं मिल पाता, बल्कि और बोझ डाल दिया जाता है. समाज में अमन चैन रहेगा, तभी देश और राज्य में विकास हो पाएगा. आज देश का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है लेकिन उसे सफल नहीं होने देना है.

पटना एयरपोर्ट से निकलते केसीआर.

इन राज्यों के CM से मिल चुके हैं KCR :नीतीश कुमार को, जिन्होंने हाल ही में बीजेपी से नाता तोड़ लिया और आरजेडी और छह अन्य घटकों के साथ सरकार बनाई है, 2024 में मौजूदा नरेंद्र मोदी को चुनौती देने के लिए संभावित प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में देखा जा रहा है. ऐसे में यह मुलाकात काफी अहम माना जा रहा है. बैठक के पीछे मकसद एक ऐसा मोर्चा बनाना है जो आगामी लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को टक्कर दे सके. यह इस बात से पुष्टि होती है कि राव पहले अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मिल चुके हैं, जिनमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, तमिलनाडु के सीएम के एम के स्टालिन, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे शामिल हैं.

Last Updated : Aug 31, 2022, 6:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details