हैदराबाद :पुलावामा पर हमले की बरसी से एक दिन पहले तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) ने केंद्र सरकार से पाकिस्तान में किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे. हैदराबाद के एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम के. चंद्रशेखर राव ने कहा कि राहुल गांधी ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सही सवाल उठाया था. वह कांग्रेस के अध्यक्ष होने की हैसियत रखते हैं और उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगकर गलत नहीं किया. मैं भी भारत सरकार से सबूत मांगता हूं. यह भारत सरकार की जिम्मेदारी है कि वह सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर जनता का भ्रम दूर करे. यह भाजपा का प्रोपगेंडा है.
बता दें कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्वसरमा ने उत्तराखंड में प्रचार के दौरान पीओके में आतंकवादी शिविरों पर भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक पर सबूत मांगने के लिए राहुल गांधी की आलोचनी की थी. अपने भाषण में हिमंत विश्वसरमा ने कहा कि हमने कभी राहुल से सबूत नहीं मांगे कि वह राजीव गांधी के बेटे हैं. तेलंगाना के सीएम ने शनिवार को एक रैली में हिमंत के इस बयान के लिए उन्हें बर्खास्त करने की मांग की थी.