निजामाबाद: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें देश में घर की जरूरत नहीं है, लेकिन करोड़ों लोगों के दिलों में जगह ही काफी है. उन्होंने निज़ामाबाद जिले के मोर्टड में आयोजित चुनाव प्रचार सभा में यह बात कही. उन्होंने सवाल किया कि केसीआर की संपत्तियों पर ईडी और आईटी जांच क्यों नहीं की जा रही है.
राहुल ने कहा कि बीआरएस, बीजेपी और एमआईएम एक दूसरे का सहयोग करते हैं. बीआरएस ने संसद में भाजपा द्वारा लाए गए सभी बिलों का समर्थन किया. इस बार लोगों को बहुत सोच समझकर वोट करना चाहिए. प्रदेश में भाजपा खत्म हो गई है. राहुल गांधी ने कहा कि उस पार्टी के नेता कांग्रेस में शामिल होने के लिए कह रहे हैं.
राहुल ने दोहराया कि कांग्रेस तेलंगाना में सत्ता में आने पर किए गए छह वादों को लागू करेगी. राहुल ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र, असम और राजस्थान जैसे राज्यों में जहां भी हमारी लड़ाई बीजेपी से है, वहां एमआईएम अपने उम्मीदवार उतार रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी से लड़ने पर उन पर मुकदमे चल रहे हैं...वो उनसे डरने वाले नहीं हैं. तेलंगाना में कांग्रेस का सत्ता में आना तय है... उन्होंने भरोसा जताया कि जनता तेलंगाना का गठन तय है.