दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Telangana Assembly Election: राहुल गांधी ने बीजेपी पर साधा निशाना, बोले- बीजेपी नेता कांग्रेस में होंगे शामिल - Rahul Gandhi targeted BJP

कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों चुनावी राज्य तेलंगाना का भ्रमण कर रहे हैं. यहां वह तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर विजयभेरी यात्रा में हिस्सा ले रहे हैं. इस दौरान शुक्रवार को उन्होंने निजामाबाद जिले में एक जनसभा को संबोधित किया. Telangana Assembly Election, Congress Leader Rahul Gandhi, Rahul Gandhi In Telangana.

Congress leader Rahul Gandhi
कांग्रेस नेता राहुल गांधी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 20, 2023, 6:34 PM IST

निजामाबाद: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें देश में घर की जरूरत नहीं है, लेकिन करोड़ों लोगों के दिलों में जगह ही काफी है. उन्होंने निज़ामाबाद जिले के मोर्टड में आयोजित चुनाव प्रचार सभा में यह बात कही. उन्होंने सवाल किया कि केसीआर की संपत्तियों पर ईडी और आईटी जांच क्यों नहीं की जा रही है.

राहुल ने कहा कि बीआरएस, बीजेपी और एमआईएम एक दूसरे का सहयोग करते हैं. बीआरएस ने संसद में भाजपा द्वारा लाए गए सभी बिलों का समर्थन किया. इस बार लोगों को बहुत सोच समझकर वोट करना चाहिए. प्रदेश में भाजपा खत्म हो गई है. राहुल गांधी ने कहा कि उस पार्टी के नेता कांग्रेस में शामिल होने के लिए कह रहे हैं.

राहुल ने दोहराया कि कांग्रेस तेलंगाना में सत्ता में आने पर किए गए छह वादों को लागू करेगी. राहुल ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र, असम और राजस्थान जैसे राज्यों में जहां भी हमारी लड़ाई बीजेपी से है, वहां एमआईएम अपने उम्मीदवार उतार रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी से लड़ने पर उन पर मुकदमे चल रहे हैं...वो उनसे डरने वाले नहीं हैं. तेलंगाना में कांग्रेस का सत्ता में आना तय है... उन्होंने भरोसा जताया कि जनता तेलंगाना का गठन तय है.

सुबह जगित्या से राहुल गांधी की यात्रा शुरू हुई. वहां आयोजित विजयभेरी बैठक में राहुल ने हिस्सा लिया और भाषण दिया. इससे पहले, राहुल गांधी कांग्रेस की विजयभेरी यात्रा के तहत जगित्या के रास्ते में एनएसी बस स्टॉप पर रुके और यात्रियों का अभिवादन किया. बच्चों को चॉकलेट दी गई. टिफिन ठेले पर जाकर उन्होंने डोसा भी बनाया.

वहां से राहुल बस से निज़ामाबाद जिले में दाखिल हुए. उन्होंने मोर्टड जंक्शन पर बात की. वहां से आर्मोर गये और खुली बैठक में भाग लिया. खानापुर विधायक रेखा नाइक (बीआरएस) आर्मूर सभा में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुईं. राहुल गांधी ने उन्हें पार्टी स्कार्फ पहनाकर आमंत्रित किया. इस बैठक के बाद राहुल गांधी का 3 दिवसीय दौरा खत्म हो गया.

राहुल की बस यात्रा इस महीने की 18 तारीख को रामप्पा मंदिर से शुरू हुई और आर्मोर तक जारी रही. यात्रा में राहुल के साथ कई कांग्रेस नेता भी शामिल हुए. तेलंगाना दौरा पूरा करने के बाद राहुल गांधी सड़क मार्ग से शमशाबाद एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए. वहां से वे रात में दिल्ली जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details