हैदराबाद: तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 को देखते हुए कांग्रेस रैलियां करने में जुट गई है. इसी सिलसिले में आज राहुल गांधी की दो रैलियां है. भूपालपल्ली में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने पीएम मोदी, सीएम केसी आर और ओवैसी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि तेलंगाना के सीएम केसीआर चुनाव हारने वाले हैं. यहां की लड़ाई राजा और प्रजा के बीच की हो रही है. उन्होंने कहा कि आप चाहते थे यहां जनता का राज हो, लेकिन यहां पर सिर्फ एक ही परिवार का राज कायम है.
भूपालपल्ली में राहुल ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देश में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार तेलंगाना में ही है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी, बीआरएस और AIMIM तीनों आपस में साठगांठ किए हुए हैं. तेलंगाना के सीएम को आड़े हाथ लेते हुए राहुल ने कहा कि उनके पीछे सीबीआई या फिर ईडी क्यों नहीं लगती. इन दिनों ईडी को लेकर सियासत काफी गरमा रही है. कांग्रेस समेत विपक्षी दलों का कहना है कि प्रवर्तन निदेशालय जानबूझकर हाथ धोकर विपक्षी नेताओं के पीछे पड़ा है.
बता दें, तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनावों के लिये मतदान होना है. इससे पहले तेलंगाना में कांग्रेस इकाई ने 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट में लिखा, 'राहुल, पार्टी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 'विजय भेरी यात्रा' में शामिल होंगे जिसकी शुरुआत बुधवार से हो रही है.' राहुल इस दौरान 'हाउसिंग बोर्ड सर्कल' से करीमनगर के राजीव चौक तक 'पदयात्रा' भी करेंगे और जहां वह शाम एक सार्वजनिक सभा को भी संबोधित करेंगे.