हैदराबाद : अक्सर, लाइनमैन के पद पर परुषों को नियुक्ति दी जाती है, क्योंकि खंबे में चढ़ना-उतरना काफी खतरनाक और जोखिमों से भरा होता है. लेकिन तेलंगाना के बिजली विभाग में अब एक साथ 199 महिलाओं को लाइनमैन के पदों पर नियुक्ति दी गई है.
जानकारी के मुताबिक, टीएस ट्रांसको ने पहली बार 2017 में जूनियर लाइनमैन पद पर महिलाओं की नियुक्ति की पेशकश की थी, जिसके बाद आईटीआई इलेक्ट्रिकल की पढ़ाई खत्म कर कई महिलाओं ने आवेदन किया था. इससे संबंधी मामला अदालत में जाने के बाद कई सुनवाइयां हुईं जिसके कारण महिला प्रार्थियों की नियुक्ति में देरी हो रही थी. लेकिन, अब तीन साल बाद प्रार्थियों को सब्र का फल मिल गया है.
ट्रांसको प्रबंधन ने अंततः चयनित प्रार्थियों को नियुक्तिपत्र सौंप दिया है. ट्रांसको निदेशक ने बताया कि कुल 684 लोगों में से 199 महिलाओं को इस पद के लिए चुना गया था. कंपनी में अब तक इस पद पर किसी महिला की नियुक्ति नहीं हुई थी, लेकिन तेलंगाना राज्य के गठन के बाद पहली बार हम इन पदों पर बड़ी संख्या में भर्ती करने जा रहे हैं.