तेजस्वी यादव की बेटी कात्यायनी पहुंची पटना पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav ) की पत्नी राजश्री यादव और बेटी कात्यायनीविशेष विमान से गुरुवार को पटना पहुंच गई. उपमुख्यमंत्री अपने लाव लश्कर के साथ उनको रिसीव करने पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे. एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर पर मां-बेटी को रिसीव कर तेजस्वी यादव सीधा 10सर्कुलर रोड रवाना हो गए. यहां राबड़ी आवास पर उपमुख्यमंत्री की बेटी के स्वागत के लिए समर्थकों का जमावड़ा लगा हुआ है.
ये भी पढ़ेंः Tejashwi Yadav Baby: लालू परिवार में आई नन्ही परी, तेजप्रताप ने बांटे लड्डू, कहा- अब खत्म होगी परेशानी
विशेष विमान से पटना पहुंची कात्यायनीः जन्म के बाद से तेजस्वी की बेटी और पत्नी दिल्ली में ही थे. इस दौरान उपमुख्यमंत्री कई बार दिल्ली गए, लेकिन उनकी पत्नी और बेटी पटना नहीं आई थी. आज पहली बार उनकी पत्नी राजश्री यादव अपनी कात्यायनी बेटी को लेकर यहां पहुंची है. विशेष विमान से उनके साथ उनके परिवार के लोग भी पटना आए हैं. बच्ची की देखभाल के लिए तेजस्वी के ससुराल वालों के साथ एक नर्स भी आई है. घर में पहले से ही खुशी का माहौल है. किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लालू यादव भी पटना पहुंच चुके हैं और एक दिन पहले उन्होंने भोज भी दिया था.
चैत्र नवरात्र के छठे दिन पैदा हुई थी कात्यायनीः बता दें कि 27 मार्च 2023 को दिल्ली के एक अस्पताल में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को बेटी हुई थी. उस दौरान बिहार में विधानसभा का बजट सत्र चल रहा था और तभी तेजप्रताप ने घर में लक्ष्मी आने की खुशी में लड्डू बंटवाया था. उस समय नवरात्र भी शुरू था. चैत नवरात्रा के दौरान छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा होती है और इसी दिन तेजस्वी और राजश्री को बेटी हुई थी. इस कारण दादा लालू प्रसाद ने पोती का नाम कात्यायनी रखा था.