दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

I.N.D.I.A को-ऑर्डिनेशन की पहली बैठक में नहीं जाएंगे ललन सिंह, तेजस्वी पहुंचे दिल्ली - ETV Bharat Bihar

आज इंडिया गठबंधन कोऑर्डिनेशन कमिटी की पहली बैठक होगी. आरजेडी की तरफ से इसमें शामिल होने के लिए बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मंगलवार को ही दिल्ली पहुंच गए हैं. वहीं, जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह इस अहम बैठक में शामिल नहीं होंगे.

INDIA Alliance Coordination Committee Meeting
INDIA Alliance Coordination Committee Meeting

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 13, 2023, 6:01 AM IST

Updated : Sep 13, 2023, 8:53 AM IST

पटना:इंडिया गठबंधन की 14 सदस्यीय कोऑर्डिनेशन कमिटी की पहली बैठक आज दिल्ली में हो रही है. एनसीपी चीफ शरद पवार के आवास पर होने वाली इस महत्वपूर्ण बैठक में गठबंधन की रणनीति और भविष्य की रूपरेखा तैयार की जाएगी. इसमें आरजेडी की ओर से डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव शामिल होंगे. हालांकि जेडीयू की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह शामिल नहीं हो पाएंगे, उनकी जगह पर मंत्री संजय झा के बैठक में शामिल होने की चर्चा है.

ये भी पढ़ें: INDIA को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में शामिल होने के लिए तेजस्वी दिल्ली रवाना, भाजपा के बारे में कही बड़ी बात

तेजस्वी यादव होंगे बैठक में शामिल:दिल्ली में होने वाली इंडिया गठबंधन की कोऑर्डिनेशन कमिटी की बैठक में शामिल होने के लिए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव मंगलवार को ही पटना से दिल्ली आ चुके हैं. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बैठक में सभी लोग अपनी-अपनी राय रखेंगे. आगे भी उस पर बातचीत होगी.

"कोऑर्डिनेशन कमिटी की पहली बैठक बुधवार शाम को दिल्ली में हो रही है. उसमें शामिल होने के लिए जा रहा हूं. जो भी बात होगी, वहां हमलोग भी अपनी राय रखेंगे. सभी लोग मिलकर विचार-विमर्श करेंगे"-तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री, बिहार

ललन सिंह बैठक में शामिल नहीं होंगे:वहीं जेडीयू की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह कोऑर्डिनेशन कमिटी की बैठक में शामिल नहीं होंगे. खबर है कि उनको डेंगू हुआ है, जिस वजह से वह इंडिया गठबंधन की कोऑर्डिनेशन कमिटी की पहली बैठक से दूर रहेंगे. हालांकि उनकी जगह बिहार सरकार में मंत्री संजय झा वहां जेडीयू का प्रतिनिधित्व करेंगे.

इंडिया गठबंधन की कोऑर्डिनेशन कमिटी के सदस्य: आरजेडी की ओर से तेजस्वी यादव और जेडीयू की ओर से ललन सिंह के अलावे इस कमिटी में कांग्रेस से केसी वेणुगोपाल, एनसीपी से शरद पवार, जेएमएम से हेमंत सोरेन, टीएमसी से अभिषेक बनर्जी, समाजवादी पार्टी से जावेद अली खान, डीएमके से टीआर बालू, शिवसेना (यूबीटी) से संजय राउत, आम आदमी पार्टी से राघव चड्ढा, सीपीआई से डी राजा, पीडीपी से महबूबा मुफ्ती, नेशनल कॉन्फ्रेंस से उमर अब्दुला और एक सदस्य माकपा की ओर से हैं.

Last Updated : Sep 13, 2023, 8:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details