रेवाड़ी : पूर्व बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव (Tez Bahadur Yadav) ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी और यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिका दायर की है. सुप्रीम कोर्ट ने ये याचिका स्वीकार कर ली है, हालांकि, अभी तक सुनवाई की तारीख तय नहीं की गई है.
गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri Case) के तिकुनिया में 3 अक्टूबर को चार किसानों को एक एसयूवी कार द्वारा कथित तौर पर कुचल दिया गया था, जब वे एक कार्यक्रम में कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. कार्यक्रम में यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य को शामिल होना था. किसानों का आरोप है कि एसयूवी अजय मिश्रा टेनी की थी और उसमें उनका बेटा आशीष मिश्रा था. आशीष मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है और किसान अब केंद्रीय मंत्री को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं, क्योंकि वह भी इस मामले में आरोपी हैं.
कौन है तेज बहादुर यादव
बता दें कि, तेज बहादुर यादव हरियाणा के रेवाड़ी जिले के रहने वाले हैं. उन्होंने बीएसएफ में खराब खाने को लेकर एक वीडियो बनाया था. ये वीडियो उन्होंने 9 जनवरी को 2017 को फेसबुक पर पोस्ट किया था. इस वीडियो के बाद तेज बहादुर यादव खूब सुर्खियों में रहे थे. इस वीडियो में तेज बहादुर फौजियों को मिलने वाले खाने की शिकायत कर रहे थे. वो बता रहे थे कि उन्हें कैसी गुणवत्ता का खाना दिया जाता है.
क्यों हुए थे बीएसएफ से बर्खास्त