उत्तरकाशी (उत्तराखंड):पहाड़ी जनपद में लगातार हो रही बारिश से जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त है और नदी-नाले उफान पर बह रहे हैं. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं उत्तरकाशी जिले के ब्रह्मखाल क्षेत्र (Uttarkashi Brahmakhal) से स्कूली बच्चों को उफनता गदेरा पार कराने का वीडियो सामना आया है. बच्चों को स्कूली शिक्षक गदेरा पार कराते दिखाई दे रहे हैं. जिससे साफ है कि स्कूली बच्चों को भी आए दिन परेशानी से दो-चार होना पड़ रहा है.
उत्तरकाशी जिले के ब्रह्मखाल क्षेत्र (Uttarkashi Brahmakhal) का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जहां मंजगांव में स्कूल जाने के लिए शिक्षक अपनी जान जोखिम में डालकर बच्चों को उफनाता गदेरा पार करा रहे हैं. बरसात के मौसम में जलभराव से लेकर भूस्खलन की स्थिति आम लोगों के लिए मुसीबत पैदा कर रही है. कुछ ऐसे क्षेत्र भी हैं, जहां स्कूल तक पहुंचने के लिए बच्चों को गाड़ गदेरे पार करने पड़ रहे हैं.
पढ़ें-धारचूला में पहाड़ से बोल्डर गिरने से दो मकान जमींदोज, सामने आया रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO