दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रजनीकांत के नई पार्टी बनाने के फैसले का चंद्रबाबू नायडू और पवन कल्याण ने किया स्वागत

रजनीकांत ने तमिलनाडु की राजनीति में अपनी वापसी को लेकर लग रहीं तमाम अटकलों को खत्म करते हुए कहा कि वह जनवरी में अपनी राजनीतिक पार्टी लाएंगे और इस संबंध में 31 दिसंबर को घोषणा करेंगे. उनके राजनीतिक पार्टी बनाने के निर्णय का चंद्रबाबू नायडू और पवन कल्याण ने स्वागत किया है. पढ़ें विस्तार से...

rajinikanth
रजनीकांत चंद्रबाबू नायडू पवन कल्याण

By

Published : Dec 3, 2020, 9:38 PM IST

अमरावती :तेलुगु देशम पार्टी के अध्यक्ष एन. चंद्रबाबू नायडू और जनसेना अध्यक्ष के. पवन कल्याण ने तमिल सुपरस्टार रजनीकांत द्वारा नई राजनीतिक पार्टी बनाने के निर्णय का स्वागत किया है.

चंद्रबाबू ने यहां गुरुवार शाम को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'रजनीकांत मेरे अच्छे दोस्त हैं. यह अच्छा है कि वह सक्रिय राजनीति में आ रहे हैं. मैं उनके निर्णय का स्वागत करता हूं.'

जनसेना के अध्यक्ष पवन कल्याण ने तिरुपति में कहा कि रजनीकांत अप्रत्यक्ष रूप से लंबे समय से राजनीति में हैं.

यह भी पढ़ें-तमिलनाडु : रजनीकांत 31 दिसंबर को करेंगे राजनीतिक पार्टी का एलान

कल्याण ने कहा, 'पहले उन्होंने एक पार्टी की जीत के लिए काम किया है. उनके बहुत सारे प्रशंसक हैं और रजनीकांत पिछले कुछ समय से सक्रिय राजनीति में आना चाहते थे.' उन्होंने रजनीकांत को शुभकामनाएं दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details