दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यौन शोषण मामले में तहलका के पूर्व संपादक तरुण तेजपाल बरी - तरुण तेजपाल

यौन शोषण मामले में तहलका पत्रिका के पूर्व संपादक तरुण तेजपाल को बरी कर दिया गया है. बता दें कि तरुण तेजपाल पर पिछले आठ साल से मामला चल रहा है. उन पर अपनी सहकर्मी के साथ लिफ्ट में यौन शोषण का आरोप लगा था.

तरुण तेजपाल बरी
तरुण तेजपाल बरी

By

Published : May 21, 2021, 11:28 AM IST

Updated : May 21, 2021, 11:52 AM IST

पणजी : तहलका पत्रिका के पूर्व प्रधान संपादक तरुण तेजपाल को कथित यौन उत्पीड़न मामले में सभी आरोपों से बरी कर दिया गया है.

तरुण तेजपाल पर पिछले आठ साल से मामला चल रहा है. उन पर अपनी सहकर्मी के साथ लिफ्ट में यौन शोषण का आरोप लगा था. तरुण तेजपाल मई 2014 से जमानत पर बाहर हैं.

तहलका के पूर्व प्रधान संपादक तरुण तेजपाल को शुक्रवार को एक जूनियर सहकर्मी द्वारा दायर दुष्कर्म के आरोपों से बरी कर दिया गया. वरिष्ठ पत्रकार तरूण तेजपाल पर आरोप लगाया था कि उन्होंने गोवा में एक पांच सितारा रिसॉर्ट में 2013 उनका यौन उत्पीड़न किया था.

पढ़ें-नारद मामला : कलकत्ता उच्च न्यायालय में आज होगी सुनवाई

तेजपाल पर भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (दुष्कर्म), 341 (गलत तरीके से रोकना), 342 (गलत तरीके से बंधक बनाना), 354ए (यौन उत्पीड़न) और 354बी (आपराधिक हमला) के तहत मामला दर्ज किया गया था.

तेजपाल के बचाव पक्ष के वकील ने कहा, उन्हें सभी आरोपों से बरी कर दिया गया है। आदेश अभी नहीं दिया गया है. इसे बाद में अपलोड किया जाएगा.

पढ़ें-चारधाम यात्रा को लेकर उत्तराखंड ने की SC के आदेश की अवहेलना, सरकार से जवाब-तलब

एक बयान में तेजपाल ने कहा, पिछले साढ़े सात साल मेरे परिवार के लिए दर्दनाक रहे हैं क्योंकि हमने अपने व्यक्तिगत पेशेवर और सार्वजनिक जीवन के हर पहलू पर इन झूठे आरोपों के विनाशकारी नतीजों से निपटा है, लेकिन हमने सैकड़ों घंटे की अदालती कार्यवाही के माध्यम से गोवा पुलिस और कानूनी व्यवस्था के साथ पूरा सहयोग किया है.

Last Updated : May 21, 2021, 11:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details