चेन्नई:बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने से तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के साथ कांचीपुरम, तिरुवल्लूर और चेंगलपेट जिलों के कई इलाकों में भारी बारिश हुई. बारिश के कारण शहर में कुछ जगहों पर जलजमाव हो गया. चेन्नई के अंजनेयर मंदिर में जलभराव होने से यहां होने वाली पांच शादियों में देरी हुई है. मंदिर परिसर में शादी समारोह के लिए लाइन में खड़े जोड़े पानी में घुसकर जाते दिख रहे हैं. बताया गया है कि ये शादियां महीनों पहले तय हुई थीं.
मंदिर में शादी के लिए आए एक दूल्हे ने कहा कि मंदिर में पानी भर गया है और हम भीग गए हैं. मैं सरकार से अपील करता हूं कि वह मंदिर परिसर और अन्य सार्वजनिक क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए कदम उठाए.
बता दें, तमिलनाडु के रामानाथपुरम, कुड्डालोर, विल्लुपुरम और राज्य में कई तटीय इलाकों में भी बारिश हुई. चेन्नई, चेंगलपेट, कांचीपुरम, तिरुवल्लूर और विल्लुपुरम सहित कई जिलों में स्कूलों और कॉलेजों के लिए छुट्टी घोषित की गई थी.