चेन्नई : तमिलनाडु के कई क्षेत्रों में मानसूनी बारिश का कहर अब भी जारी है. राज्य में भारी बारिश के चलते दो दिनों में आठ लोगों की जान चली गई. चेन्नई के अधिकांश इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है. प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें राहत-बचाव कार्य में जुटी हुई हैं.
भारी बारिश और बाढ़ से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है. राज्य के 20 से अधिक जिलों में भारी बारिश के कारण फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है.
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शनिवार को चेन्नई के जलमग्न क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए बड़े पंपों से पानी निकाले जाने की निगरानी की. राज्य में सामान्य से करीब 75 फीसद अधिक वर्षा हुई है.
मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 200 सालों में चेन्नई में चौथी बार 1,000 मिमी बारिश हुई है. इससे पहले नवंबर 1918 में 1,088 मिमी, अक्टूबर 2005 में 1,078 मिमी और नवंबर 2015 में 1,049 मिमी बारिश दर्ज की गई थी. इस साल नवंबर में 1,003 मिमी बारिश दर्ज की गई.
इधर, राज्य में सोमवार सुबह तक भारी बारिश का अनुमान (rain alert in tamil nadu) जताया गया है. कन्याकुमारी और श्रीलंका के कुछ तटीय क्षेत्रों में बन रहे 'अपर वायुमंडलीय चक्रवात' के कारण कई जिलों भारी बारिश होने की संभावना है.