दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नीट परीक्षा से पहले छात्र ने की आत्महत्या, पिछले दो प्रयास में हो चुका था असफल

तमिलनाडु के सेलम जिले में एक छात्र ने नीट-यूजी परीक्षा से पहले आत्महत्या कर ली. बता दें, नीट-यूजी परीक्षा रविवार को देशभर में आयोजित की गई.

नीट परीक्षा
नीट परीक्षा

By

Published : Sep 12, 2021, 5:10 PM IST

चेन्नई : तमिलनाडु के सेलम जिले में एक छात्र ने नीट-यूजी परीक्षा से पहले आत्महत्या कर ली. बता दें, नीट-यूजी परीक्षा रविवार को देशभर में आयोजित की गई.

जानकारी के अनुसार, 20 वर्षीय छात्र एस. धनुष पिछले दो साल नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था. पिछले दो प्रयासों में असफल होने के कारण, छात्र ने तीसरे प्रयास का सामना करने के डर से आत्महत्या जैसा घातक कदम उठाया.

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने छात्र की मौत पर शोक व्यक्त किया और नीट परीक्षा में बैठने वाले राज्य के छात्रों से उम्मीद नहीं खोने की अपील की है. उन्होंने छात्रों से कोई कठोर कदम न उठाने की भी अपील की.

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन

साथ ही सीएम स्टालिन ने नीट को लेकर केंद्र सरकार की उदासीनता और अड़ियल रवैये को भी होनहार छात्रों द्वारा आत्महत्या का कारण बताया.

बता दें, तमिलनाडु सरकार सोमवार को विधानसभा में नीट के खिलाफ विधेयक लाने की तैयारी में है. डीएमके ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में वादा किया था कि सत्ता में आने के बाद वह राज्य में नीट परीक्षा को खत्म कर देगी.

यह भी पढ़ें- NEET-UG परीक्षा पर बोले थरूर, सरकार ने वास्तविक चिंताओं को किया दरकिनार

ABOUT THE AUTHOR

...view details