दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'धरती पर लॉकडाउन' तो हवाई जहाज में की शादी, डीजीसीए ने भेजा नोटिस

कोविड-19 महामारी की वजह से कई राज्यों और शहरों में लॉकडाउन और कर्फ्यू लागू है. ऐसे में शादी-विवाह को लेकर भी कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं. लेकिन तमिलनाडु के एक कपल ने सबको हैरान कर देने वाली शादी की जो अब चर्चा में है. मामले का संज्ञान लेते हुए डीजीसीए ने जांच के आदेश दिए हैं.

Couple ties knot in the flight
Couple ties knot in the flight

By

Published : May 24, 2021, 3:35 PM IST

Updated : May 24, 2021, 5:16 PM IST

मदुरै :पूरा देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहा है. देश के कई राज्यों में लॉकडाउन लगा हुआ है जिससे लोगों को बहुत-सी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों के सभी जरूरी काम होल्ड कर दिए गए हैं, फिर चाहे वो बिजनेस हो, नौकरी हो या फिर शादियां. लेकिन एक कपल ने लॉकडाउन को अपनी शादी के बीच नहीं आने दिया. कोरोना प्रतिबंधों को देखते हुए कपल ने धरती छोड़कर आसमान में शादी रचाई.

यह अनोखी शादी हुई है तमिलनाडु के मदुरै में जहां थुथुकुडी जा रहे विमान में रिश्तेदारों के सामने कपल ने शादी कर ली. तमिलनाडु में कोरोना के मामलों के कारण पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है.

बीच आसमान में हुई शादी

सूत्रों के अनुसार, रविवार की सुबह यह चार्टर्ड उड़ान मदुरै हवाई अड्डे से विदा हुई और करीब दो घंटे तक आसमान में चक्कर लगाने के बाद फिर लौट आयी. जब उनकी फ्लाइट मदुरै मीनाक्षी अम्मन मंदिर के ऊपर से गुजरी, तब दूल्हे ने दुल्हन को मंलगसूत्र बांधा. फ्लाइट में 161 रिश्तेदार मौजूद थे.

कोरोना प्रोटोकॉल का हुआ उल्लंघन

सोशल मीडिया पर इस अनोखी शादी का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिली हैं. सोशल मीडिया के कई यूजर्स ने कमेंट कर कहा है कि इस वीडियो में कोविड-19 के दिशानिर्देशों का साफतौर पर उल्लंघन होता नजर आ रहा है.

डीजीसीए ने लिया मामले का संज्ञान

वहीं मामले का संज्ञान लेते हुए नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उड़ान के दौरान विमान में आपस में दूरी के नियम का अनुपालन नहीं कराने को लेकर उड़ान के चालक दल को फिलहाल ड्यूटी से हटा दिया गया है.

अधिकारी ने बताया कि स्पाईसजेट को उन लोगों के विरूद्ध संबंधित अधिकारियों के सामने शिकायत दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है, जिन्होंने उड़ान में आपस में दूरी बनाने के नियम का पालन नहीं किया.

उन्होंने यह भी बताया कि मामले की जांच करने के बाद डीजीसीए 'कड़ी कार्रवाई करेगा.'

बीच आसमान में हुई शादी

सोमवार को सोशल मीडिया पर विमान में हुई इस शादी की तस्वीरें वायरल हुईं. वीडियो में दिख रहा है कि जब दूल्हा-दुल्हन की शादी हो रही है तब मेहमान एक दूसरे के बहुत नजदीक खड़े हैं.

इस संबंध में पूछे जाने पर स्पाईसजेट के प्रवक्ता ने कहा, 'स्पाईसजेट बोइंग 737 को शादी के बाद मेहमानों की उड़ान के लिए एक ट्रैवल एजेंट ने बुक कराया था. ग्राहक को कोविड दिशानिर्देशों के बारे में स्पष्ट रूप से बता दिया गया था और उड़ान के दौरान उन्हें किसी भी गतिविधि के लिए मना किया गया था. शादी के दल की प्रसन्नतावश उड़ान के लिए मंजूरी दी गई थी.'

पढ़ेंःप्रवासी कामगारों के पंजीकरण के काम में तेजी लाएं : SC

भारत में पिछले कुछ सप्ताहों से कोविड-19 की दूसरी लहर चल रही है और उसने बड़ा कहर बरपाया है.

देश में एक दिन में कोविड-19 के 2,22,315 नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,67,52,447 हो गई. पिछले 38 दिनों में एक दिन में सामने आए संक्रमण के ये सबसे कम नए मामले हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अद्यतन किए गए आंकड़े के अनुसार इससे पहले, देश में 16 अप्रैल को 24 घंटे में 2,17,353 नए मामले सामने आए थे. वहीं, संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या तीन लाख के पार पहुंच गई है.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में संक्रमण से 4,454 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,03,720 हो गई.

Last Updated : May 24, 2021, 5:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details