मदुरै :पूरा देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहा है. देश के कई राज्यों में लॉकडाउन लगा हुआ है जिससे लोगों को बहुत-सी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों के सभी जरूरी काम होल्ड कर दिए गए हैं, फिर चाहे वो बिजनेस हो, नौकरी हो या फिर शादियां. लेकिन एक कपल ने लॉकडाउन को अपनी शादी के बीच नहीं आने दिया. कोरोना प्रतिबंधों को देखते हुए कपल ने धरती छोड़कर आसमान में शादी रचाई.
यह अनोखी शादी हुई है तमिलनाडु के मदुरै में जहां थुथुकुडी जा रहे विमान में रिश्तेदारों के सामने कपल ने शादी कर ली. तमिलनाडु में कोरोना के मामलों के कारण पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है.
सूत्रों के अनुसार, रविवार की सुबह यह चार्टर्ड उड़ान मदुरै हवाई अड्डे से विदा हुई और करीब दो घंटे तक आसमान में चक्कर लगाने के बाद फिर लौट आयी. जब उनकी फ्लाइट मदुरै मीनाक्षी अम्मन मंदिर के ऊपर से गुजरी, तब दूल्हे ने दुल्हन को मंलगसूत्र बांधा. फ्लाइट में 161 रिश्तेदार मौजूद थे.
कोरोना प्रोटोकॉल का हुआ उल्लंघन
सोशल मीडिया पर इस अनोखी शादी का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिली हैं. सोशल मीडिया के कई यूजर्स ने कमेंट कर कहा है कि इस वीडियो में कोविड-19 के दिशानिर्देशों का साफतौर पर उल्लंघन होता नजर आ रहा है.
डीजीसीए ने लिया मामले का संज्ञान
वहीं मामले का संज्ञान लेते हुए नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उड़ान के दौरान विमान में आपस में दूरी के नियम का अनुपालन नहीं कराने को लेकर उड़ान के चालक दल को फिलहाल ड्यूटी से हटा दिया गया है.
अधिकारी ने बताया कि स्पाईसजेट को उन लोगों के विरूद्ध संबंधित अधिकारियों के सामने शिकायत दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है, जिन्होंने उड़ान में आपस में दूरी बनाने के नियम का पालन नहीं किया.