नई दिल्ली:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को दिल्ली पुलिस को जहांगीरपुरी में हिंसा (Jahangirpuri violence) करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने 'ईटीवी भारत' को बताया, 'गृह मंत्री ने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और एक उदाहरण पेश करने का निर्देश दिया है ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हो.'
राष्ट्रीय राजधानी को झकझोर देने वाली जहांगीरपुरी हिंसा के कुछ दिनों बाद गृह मंत्री शाह ने गृह सचिव अजय कुमार भल्ला, नॉर्थ ब्लॉक में खुफिया एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी राकेश अस्थाना के साथ एक विस्तृत बैठक की और स्थिति का जायजा लिया. बैठक की जानकारी रखने वाले अधिकारी ने कहा कि गृह मंत्री ने पिछले कुछ दिनों में पूरे भारत में हुई इस तरह की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त की है. अधिकारी ने कहा, 'बैठक में विभिन्न राज्यों में हिंसक घटनाओं के समाधान पर भी चर्चा हुई.'
राजस्थान के गवर्नर ने की शाह से मुलाकात :गौरतलब है कि राजस्थान, मध्य प्रदेश, गोवा, पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में पिछले कुछ दिनों में दो अलग-अलग समुदायों के बीच झड़पें हुई हैं. इस बीच, राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र (Rajasthan Governor Kalraj Mishra) ने सोमवार शाम नार्थ ब्लॉक में केंद्रीय गृह मंत्री शाह से मुलाकात की और उनसे राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा की.